शिवोम विद्यापीठ के विद्यार्थी ने निकाला शिवोम शंखनाद

महादेव घाट रायपुरा के पास स्थित शिवोम विद्यापीठ इंग्लिश मीडियम स्कूल जहां शिक्षा संस्कार और अनुशासन के साथ विभिन्न गतिविधियों में हमेशा आगे रहा है ,और अनुभवों में अपना प्रदर्शन दिखा रहे है । हर साल की तरह इस बार भी गांधी जयंती के उपलक्ष में शिवोम शंखनाद अवेयरनेस प्रोग्राम रखा जिसमें शिवोम विद्यापीठ के विद्यार्थी और शिक्षक के माध्यम से अलग अलग जगहों पर सोशल मीडिया और AI का हमारे जीवन में क्या बुरा प्रभाव पड़ रहा है,और शुद्ध आहार और अशुद्ध आहार के बारे में लोगों को जागरूक किया ,विद्यार्थी द्वारा अलग अलग टोली मिलकर जयस्तंभ चौक,कालीबाड़ी, बूढ़ा तालाब,सुंदर नगर, भारतमाता चौक, रेलवे स्टेशन,पचपेड़ी नाका, अम्लेशर, साकरा , ग्रीन अर्थ सिटी जैसे बहुत से जगहों पर बच्चों ने सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल ,और शुद्ध आहार और अशुद्ध आहार के बारे में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को संकेत दिए । अलग अलग प्रॉप और संकेतों के माध्यम से सभी को लोगो को अपने ओर ध्यान आकर्षित किए ।

अक्टूबर 4, 2025 - 16:54
 0  24
शिवोम विद्यापीठ के विद्यार्थी ने निकाला शिवोम शंखनाद