नया रायपुर में आग से लाखों का सामान राख, ब्लॉक के अग्निशमन उपकरण रहे निष्क्रिय

नया रायपुर के सेक्टर 29 स्थित सरकारी कॉलोनी में शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। मिग ब्लॉक 36 के फ्लैट नंबर 401 में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिससे घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि यह घटना देर रात करीब 1 बजे हुई, जिससे रहवासी घबराहट में आ गए।आग बुझाने की कोशिश में सामने आया कि कॉलोनी के सभी ब्लॉक में लगे अग्निशमन उपकरण निष्क्रिय पड़े थे। इन उपकरणों ने काम नहीं किया, जिससे आग पर काबू पाने में काफी दिक्कत हुई। स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन दल को बुलाया परंतु अग्रिशमन दल अंदर नही जा पाया जिसके कारण आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की लापरवाही सामने आई है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी इस तरह की 2 से 3 घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन, एनआरडीए और पीडब्ल्यूडी ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। ब्लॉक में लगे अग्निशमन उपकरणों की रीफिलिंग और घरों की वायरिंग की नियमित जांच बहुत जरूरी है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से लोगों को बचाया जा सके। इस घटना ने एक बार फिर सरकारी कॉलोनियों में सुरक्षा मानकों की कमी को उजागर किया है। लोगों ने प्रशासन से तुरंत इस मामले में संज्ञान लेने और सभी सुरक्षा उपकरणों की जांच कराने की मांग की है, ताकि किसी और अनहोनी से बचा जा सके।

अक्टूबर 4, 2025 - 17:13
 0  7
नया रायपुर में आग से लाखों का सामान राख, ब्लॉक के अग्निशमन उपकरण रहे निष्क्रिय