आज होगा श्री राधा कृष्ण मंदिर घुटकू में शरद पूर्णिमा महोत्सव का भव्य आयोजन

ग्राम घुटकू स्थित प्रसिद्ध श्री राधा कृष्ण मंदिर में आज दिनांक 6 अक्टूबर 2025, सोमवार को पावन शरद पूर्णिमा महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह पावन रात्रि भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी की प्रेममयी रासलीला की स्मृति में मनाई जाती है, जिसमें संपूर्ण वातावरण भक्ति और दिव्यता से ओत-प्रोत हो जाता है। मंदिर समिति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम का शुभारंभ संध्या 7 बजे से मांगलिक आरती और भजन संध्या के साथ होगा। स्थानीय भजन मंडलियों द्वारा श्रीकृष्ण और राधा रानी के भजनों से वातावरण को भक्तिमय बनाया जाएगा। मंदिर प्रांगण को विशेष रूप से फूलों, झालरों और रंगीन रोशनी से सजाया गया है, जिससे पूरा क्षेत्र चांदनी रात में एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करेगा। शरद पूर्णिमा की मुख्य परंपरा के तहत खीर प्रसाद वितरण का आयोजन भी आज की रात किया जाएगा। मान्यता है कि इस रात की चांदनी में रखी खीर में अमृत तत्व समाहित हो जाता है, और इस प्रसाद का सेवन करने से तन-मन स्वस्थ और जीवन में सौभाग्य का संचार होता है। श्रद्धालु खीर प्रसाद ग्रहण कर इस दिव्य रात्रि का आध्यात्मिक अनुभव करेंगे। इस आयोजन में ग्राम एवं आस-पास के अंचलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री सालिक गुप्ता, श्री लोकेश पटेल, श्री जस प्रजापति, श्री भारत गौराहा, श्री मूलचंद पटेल, श्री भोजराज पटेल, श्री ज्ञान प्रजापति, श्री रघुनाथ गुप्ता तथा श्री मुकेश भोई सहित अनेक भक्तजन और ग्रामवासी उपस्थित रहेंगे। मंदिर समिति ने सभी श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि वे सपरिवार उपस्थित होकर इस धार्मिक पर्व का आनंद लें और भगवान श्री राधा-कृष्ण के चरणों में अपना मन अर्पित करे। कार्यक्रम के अंत में चंद्रमा की शीतल चांदनी में अंतिम आरती और खीर प्रसाद वितरण के साथ महोत्सव का समापन होगा। समिति की ओर से सुरक्षा, व्यवस्था एवं साफ-सफाई की पूरी तैयारी की गई है ताकि श्रद्धालु निर्बाध रूप से दर्शन और प्रसाद का लाभ प्राप्त कर सकें।

अक्टूबर 6, 2025 - 12:09
 0  18
1 / 1

1.