छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग का तबादला आदेश जारी

शास.उ.मा.वि. उरकुरा विख. धरसींवा से प्रा. शा. बापूनगर (शंकरनगर) विख. बिल्हा जिला बिलासपुर किया गया है। श्रीमती किरणजोत बदेशा, व्याख्याता अंग्रेजी, को शास.उ.मा.वि. झरगांव वि.ख. मैनपुर, जिला-गरियाबंद से प्रतिनियुक्ति पर शास. शिक्षक शिक्षा महावि. रायपुर भेजा गया है। श्रीमती मंजु साहू, शिक्षक एल.बी., को शा.पू.मा.शा. बिरकोनी, वि.ख व जिला महासमुंद से आशीबाई गोलछा शास. कन्या पू.मा.शा. महासमुंद जिला महासमुंद में पदस्थ किया गया है। श्री सुदर्शन विश्वकर्मा, प्रधानपाठक, को शास.पू.मा.शा. चीताबहरी, वि.ख. व जिला सूरजपुर से शास. पू.मा.शा. असोला, जिला-सरगुजा भेजा गया है। डॉ. सांत्वना ठाकुर, सहायक शिक्षक, को शा.उ.मा.वि. खल्लारी वि.ख. बागबाहरा जिला महासमुंद से शास.प्रा.शा. रायपुरा वि.ख. धरसींवा जिला रायपुर स्थानांतरित किया गया है। श्रीमती बरखा ठाकुर, शिक्षक एलबी, को शा.पू.मा.शा. झांकी वि. ख. अभनपुर जिला रायपुर से शास.प्रा.शा. रायपुरा वि.ख. धरसींवा जिला रायपुर भेजा गया है। श्रीमती रूखमणी सेन, प्रधानपाठक, को शास.पू.मा.शा. उमरावनगर विख साजा जिला बेमेतरा से शास.पू.मा.शा. बालक बेमेतरा जिला बेमेतरा में पदस्थ किया गया है। श्री मिथलेश कुमार, सहायक ग्रेड-03, को कार्यालय विख.शि.अधि. सहसपुर लोहारा, जिला-कबीरधाम से शा.पू.मा.शा. नवागांव खुर्द विख. सहसपुर लोहारा, जिला-कबीरधाम भेजा गया है। कुलेन्द्र कुमार राणा, व्याख्याता एलबी इतिहास, को शास. हाईस्कूल बामी, विख सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम से शास.उ.मा.वि. जेवरतला वि. ख. डौण्डीलोहारा, जिला-बालोद में स्थानांतरित किया गया है। श्रीमती सीमा वर्मा, सहायक शिक्षक एलबी विज्ञान, को शा.नवीन प्रा.शा. कूंरा विख. धरसींवा जिला रायपुर से शा.प्रा.शा. भुरकोनी, वि.ख. धरसींवा जिला रायपुर भेजा गया है। श्रीमती अंजु ठाकुर, शिक्षक एल.बी. का तबादला शा.पू.मा.शा.ससहा, पलारी, जिला-बलौदाबाजार से शा.पू.मा.शा.सडडू, धरसींवा, जिला रायपुर में हुआ है। श्री तुकाराम साहू, सहायक शिक्षक एल.बी कला, को शा.प्रा.शा.डोंगरिया, कबीरधाम से शा.प्रा.शा.जोरातराई, बालोद भेजा गया है। यह तबादला वरिष्ठता छोडऩे की शर्त पर किया गया है। श्रीमती स्नेहा दानी, सहायक शिक्षक एल.बी., शा.प्रा.शा.कोदवागोडान, कबीरधाम से प्रा. शा.पिपरछेडी, दुर्ग में स्थानांतरित हुई हैं। श्रीमती यामिनी पटेल, व्याख्याता (ई) हिन्दी, को शा.उ.मा.वि.धुरकोट, सक्ती से शा.बालक उ.मा.वि.मस्तुरी, बिलासपुर में पदस्थ किया गया है। श्रीमती लेखा देवांगन, सहायक शिक्षक, और श्री पारस पटेल, सहायक शिक्षक, का तबादला आपसी आधार पर किया गया है। श्रीमती लेखा देवांगन को शा.प्रा.शा.ठुठीअम्बा, जशपुर से शा.प्रा.शा.छेपडागुडा, बस्तर और श्री पारस पटेल को शा.प्रा.शा.छेपडागुडा, बस्तर से शा.प्रा.शा.ठुठीअम्बा, जशपुर भेजा गया है। श्रीमती अर्चना एक्का, व्याख्याता (एल.बी.), जीवविज्ञान, ई-संवर्ग, का तबादला शास. हाईस्कूल अरौद, धमतरी से शास. उ. मा. वि. सिवनी, रायपुर में हुआ है। श्रीमती प्रेमलता लाल, व्याख्याता रसायन, को शा.उ.मा.वि.टिकारी, बिलासपुर से प्रतिनियुक्ति पर लेते हुए डाईट बिलासपुर में पदस्थ किया गया है। श्रीमती मंजू जायसवाल, प्रधानपाठक, का तबादला प्रा.शा.बोडेमुडा, खडगवां, एमसीबी से प्राथमिक शाला सैंदा, खडगवां, एमसीबी में किया गया है। पार्वती सिंह, प्रधानपाठक, को शास.मा.शा.केलुआ, मनेन्द्रगढ़, एमसीबी से शा.पू.मा.शा. कदमबहरा, खडगवां, एमसीबी में पदस्थ किया गया है। श्री विजय सिंह, शिक्षक, का तबादला माध्यमिक शाला गोथवरा, वि.ख. भरतपुर, जिला एम.सी.बी से पूर्व माध्यमिक शाला तामडाबा, वि.ख. खडगवां, जिला एमसीबी में किया गया है। श्री राजेंद्र कुमार, प्रधानपाठक, को शा.प्रा.शा.बिहारपुर, वि.ख. मनेन्द्रगढ़, जिला एमसीबी से शास.प्रा.वि. मुराही, वि.ख. खडगवां, जिला एमसीबी में भेजा गया है। श्रीमती रिचा श्रीवास्तव, व्याख्याता विज्ञान, को शा.उ.मा.वि.जरौधा, वि.ख. खडगवां, जिला एमसीबी से शा.उ.मा, वि.ख. खडगवां, जिला एमसीबी में पदस्थ किया गया है। श्रीमती सुकृति सिंह, व्याख्याता, को शा.प्रा.शा खुडमुडी वि.ख. डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव से शा.प्रा.शा.सेक्टर 04, कोरियानगेट, वि.ख. दुर्ग, जिला दुर्ग में स्थानांतरित किया गया है। श्रीमती आरती कोसले, व्याख्याता संस्कृत, को शा.ज.मा.वि.खुम्ही, वि.ख. डौंडीलोहारा, जिला बालोद से शा.ज.मा.वि.कोटगांव, वि.ख. गुंडरदेही, जिला बालोद में पदस्थ किया गया है। श्री धर्मेंद्र कुमार साहू, शिक्षक, का तबादला शा.उ.मा.वि, अचौद, वि.ख. गुण्डरदेही, जिला बालोद से तकनीकी सहायक, पं. दीनदयाल उपाध्याय केन्द्रीय ग्रंथालय शंकर नगर, रायपुर में किया गया इस आदेश को समन्वय में अनुमोदित किया गया है और छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम से अवर सचिव (स्कूल शिक्षा विभाग) द्वारा जारी किया गया है। यह आदेश आगामी आदेश तक अस्थायी रूप से प्रभावी रहेगा।

अक्टूबर 8, 2025 - 22:10
 0  41
छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग का तबादला आदेश जारी