शकुंतला फाउंडेशन के ‘आशादीप’ से जगमगाएंगे घर-आंगन

दीपोत्सव के पावन अवसर पर शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ ने एक अनोखी और प्रेरणादायक पहल ‘आशादीप’ की शुरुआत की है। इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की जरूरतमंद महिलाओं और दिव्यांग जनों को आत्मनिर्भर बनाना है। संस्था की अध्यक्ष स्मिता सिंह ने बताया कि आशादीप अभियान के तहत गांव की महिलाओं और दिव्यांगों द्वारा गौ माता के गोबर और मिट्टी से माता लक्ष्मी के चरण चिन्ह, दीपक, तोरण और सजावटी उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं। ये दिए न केवल पर्यावरण के अनुकूल हैं, बल्कि आकर्षक रंगों और डिज़ाइनों में भी उपलब्ध हैं। स्मिता सिंह ने बताया कि इस पहल के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने का प्रयास किया जा रहा है। संस्था इन उत्पादों को बाजार में पहुंचाने के साथ-साथ बड़े कॉरपोरेट समूहों तक भी पहुंचा रही है। आशादीप उत्पादों को लोगों से जबरदस्त प्रतिसाद मिल रहा है। उन्होंने समाज से अपील की कि इस दीपावली अपने घर को सजाते समय इन स्वदेशी, पर्यावरण हितैषी और सहयोग की भावना से बने दिए और तोरण का उपयोग करें, ताकि जरूरतमंद परिवारों के घर भी रोशनी से जगमगा उठें। शकुंतला फाउंडेशन ने इस अभियान के तहत आकर्षक गिफ्ट हैंपर भी तैयार किए हैं, जो इस दीपावली उपहार के रूप में देने के लिए एक सुंदर और सार्थक विकल्प हैं।

अक्टूबर 20, 2025 - 14:11
 0  5
शकुंतला फाउंडेशन के ‘आशादीप’ से जगमगाएंगे घर-आंगन