वरिष्ठ काँग्रेस नेता डाँ मोहन साहू ने आम जनो को गोवर्धन पूजा व भाई दूज पर्व की दिये बधाई व शुभकामनाएँ

झीठ (Ashwani Sahu ) - विधान सभा क्षेत्र पाटन एवं झीठ निवासी वरिष्ठ काँग्रेस नेता डाँ मोहन साहू ने पूजा एवं भाई दूज पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दिए हैं ,साथ ही उन्होने नगरवासियों की उत्तम स्वास्थ्य व उनके सुख समृद्धि की कामना भी किये है । गोवर्धन की पूजा हमें प्रकृति प्रेम की ओर ले जाता हैं , इस दिन भगवान श्री कृष्ण ने गोकुल वासियों की इंद्र देव द्वारा अहंकार रूपी तेज बारिश व आँधी से बचाने के लिये गोवर्धन पहाड को अपने उँगली में उठाकर लोगों की रक्षा किये थे ,साथ ही भगवान श्री कृष्ण ने लोगों से हमारे पशुधन के साथ ही प्राकृतिक नदियाँ ,पहाड की रक्षा करने के लिये भी प्रेरित किये थे । गोवर्धन पूजा के दिन हम सब को हमारे पशुधन ( गौ माता ) की रक्षा करने का संकल्प भी लेना चाहिये , हमें उसके संरक्षण के लिये नित नये नये उपाय व योजना बनानी चाहिये ।

अक्टूबर 21, 2025 - 19:28
अक्टूबर 21, 2025 - 19:52
 0  9
वरिष्ठ काँग्रेस नेता डाँ मोहन साहू ने आम जनो  को  गोवर्धन पूजा व भाई दूज पर्व की दिये बधाई व शुभकामनाएँ