राज्य आंदोलनकरियों द्वारा 26 वां राज्योत्सव 31 अक्टूबर से प्रारम्भ 01 नवम्बर को राज्य आंदोलनकारी स्थल पर होगा छत्तीसगढ़ महतारी के प्रतिमा का अनावरण 26 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे छत्तीसगढ़ी भवन हांडीपारा रायपुर में जुटेंगे आयोजनकर्ता पदाधिकारी- दुबे

रायपुर . छ्ग राज्य आंदोलनकरियों का 26 वां राज्योत्सव के साथ विश्व धरोहर सिरपुर बचाने संकल्पित किसान सत्याग्रहियों द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के राजधानी आगमन पर ज्ञापन,भेंट वार्ता!छत्तीसगढ़ में संविधान का राज्य नहीं!आंदोलनकरियों को वर्षो पहले माननीय उच्च न्यायालय से मिला है न्याय, पालन कौन कराएगा पूछेंगे प्रधानमंत्री से!राज्य आंदोलनकारी स्थल छत्तीसगढ़ी भवन हांडीपारा में 01 नवम्बर को होगा छत्तीसगढ़ माहतारी के प्रतिमा का अनावरण!छत्तीसगढ़ के लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम पर होगा मंथन!राज्य आंदोलनकारी स्थल छत्तीसगढ़ी भवन में 26 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे राज्य आंदोलनकारी आयोजनकर्ता पदाधिकारी बैठेंगे साथ दो दिवसीय राज्य आंदोलनकरियों का 26 वां राज्योत्सव मानाने के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जायेगा!बैठक में प्रमुख रूप से अनिल दुबे,दाऊ जी. पी.चंद्राकर, जागेश्वर प्रसाद, दीनदयाल वर्मा,लालाराम वर्मा, चेतन देवांगन,वेगेंद्र सोनवेर,महेन्द्र कौशिक, छन्नू साहू,विमल ताम्रकार, बृजबिहारी साहू,योगेश पात्रे,जगदम्बिका साहू, राजपाल टंडन,शिव बेहरा, श्यामलाल सिन्हा,धनाराम साहू,परसराम ध्रुव,अशोक कश्यप,नाथूराम सिन्हा, दसरथ सिन्हा,लीलाधर पटेल,धर्मेंद्र यादव,चंद्रकुमार यादव,उदय चंद्राकर, शिवप्रकाश मानिकपुरी, सतमन साय,रामसिंग कंवर,रुपसिंह निषाद, दीनदयाल साहू,अवध साहू, चूड़ामणि पटेल,मोतीराम नायक आदि बैठक की चर्चा में भाग लेंगे!

अक्टूबर 24, 2025 - 17:09
 0  9
राज्य आंदोलनकरियों द्वारा 26 वां राज्योत्सव 31 अक्टूबर से प्रारम्भ 01 नवम्बर को राज्य आंदोलनकारी स्थल पर होगा छत्तीसगढ़ महतारी के प्रतिमा का अनावरण 26 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे छत्तीसगढ़ी भवन हांडीपारा रायपुर में जुटेंगे आयोजनकर्ता पदाधिकारी- दुबे