झाड़मोखली के खेल मेला में जुटे सैकड़ों खिलाड़ी :: कबड्डी, चौसर और शतरंज की लगातार 24 घंटे चली प्रतियोगिता :: जिले के दिग्गज नेताओं और समाजसेवियों ने किया खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन

पाटन (Ashwani sahu)। ज्वाला क्रीड़ा मंडल द्वारा ग्राम झाड़मोखली में आयोजित 34वें एक दिवसीय कबड्डी, चौसर और शतरंज प्रतियोगिता में छ.ग. ग्रामीण विकास एवं ओबीसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व विधायक ललित चंद्राकर, छ.ग. अनुसूचित जाति क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व विधायक डोमनलाल कोर्सेवाडा, क्रीड़ा भारती छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, भाजपा प्रदेश मंत्री जितेन्द्र वर्मा, महापौर श्रीमती अल्का बाघमार सहित वरिष्ठ नेताओं ने शामिल होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। कबड्डी प्रतियोगिता में जय महाकाल टीम भिलाई ने विजेता बनकर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया वहीं दूसरे स्थान पर तरसींवा (धमतरी), तीसरे स्थान पर पाटन और चौथे स्थान पर भाटापारा बलोदाबाजार की टीम रही। चौसर के खेल में प्रथम संजीवन कुमार (मोतीपुर), द्वितीय अरुण पटेल (नारधी), तृतीय विजय मिश्रा (कोपेडीह) चतुर्थ राजा साहू (कोपेडीह रहे। शतरंज के खेल में दिव्यांशु उपाध्याय (भिलाई) प्रथम आकर विजेता बने तथा दूसरे स्थान पर खिलेन्द्र साहू( पटेवाडीह), तीसरे स्थान पर शरद कुमार (रानीतरई) चौथे स्थान पर हरीश ध्रुव (गागरा) रहे। खेल मेला के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर छ.ग. ग्रामीण विकास एवं ओबीसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि खेल मनुष्य के व्यक्तित्व विकास से जुड़ा एक अहम आयाम है, खेलों से जुड़कर मनुष्य अपने मानसिक तनाव और स्वास्थ्य की चिंता से मुक्त हो सकता है। हर व्यक्ति को जीवन में किसी ने किसी खेल को खेलकर स्वयं के व्यक्तित्व विकास की ओर ध्यान देना चाहिए। छ.ग. अनुसूचित जाति क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व विधायक डोमनलाल कोर्सेवाडा ने कहा कि अनुशासित व्यक्ति ही जीवन में सफलता के शिखर को प्राप्त करता है और खेलों से व्यक्ति को अनुशासन की प्रेरणा मिलती है, इसलिए खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग बनना चाहिए। क्रीड़ा भारती के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि यह आयोजन ग्रामीण अंचल में खेल भावना को प्रोत्साहित करने और नई प्रतिभाओं को सामने लाने का बहुत अच्छा माध्यम बन रहा है। आस पास के ग्रामों के युवा और बच्चों को एक स्थान लाकर सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने में झाड़मोखली के सभी ग्रामवासियों का प्रयास बेहद प्रशंसनीय है। भाजपा प्रदेश मंत्री जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि कबड्डी जैसा भारत का पारंपरिक खेल टीम भावना और संघर्ष की सीख देता है, जो भी व्यक्ति खेल से जुड़ता है, उसमें संघर्ष करने और टीमभावना के साथ काम करने की जिस प्रतिभा का निर्माण होता है उसका लाभ उसे व्यक्तिगत जीवन में आगे हमेशा काम आता है, जिसके बल पर वह सफल होता है। समारोह को दुर्ग महापौर अलका बागमार, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र पाध्ये, दिलीप साहू, नवीन सिंह पवार ने भी संबोधित किया। उपस्थित विशिष्ट जनों में जिला पंचायत सदस्य नोमिन ठाकुर, कुम्हारी नगर पालिका अध्यक्ष मीना वर्मा, पाटन नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश निक्की भाले, जनपद सदस्य ममता राजू मेश्राम, समाजसेवी माधव प्रसाद वर्मा, शरद वर्मा, सत्यनारायण वर्मा, भारत विशाल वर्मा मंचासीन रहे। खेल मेला को सफल बनाने में ज्वाला क्रीड़ा मंडल के अध्यक्ष चम्मन पटेल, उपाध्यक्ष लक्की पटेल, कप्तान उमाकांत पटेल, उपकप्तान केशव ठाकुर, अजय ठाकुर, खम्हन ठाकुर, राधेकृष्ण यादव, गोकुल वर्मा, सुरेश वर्मा, हिरामन ठाकुर, कर्ण सिंह पटेल, पवन वर्मा, ईतवारी पटेल, गौरव वर्मा, प्रकाश ठाकुर, रमेश पटेल, विक्रम ठाकुर, विनोद पटेल, भगवती वर्मा, योगराज ठाकुर, नेतराम वर्मा, देवेन्द्र यादव, रामकिसुन पटेल, ओमप्रकाश पटेल, खिलेश्वर ठाकुर, डा. दिनेश ठाकुर, अवध ठाकुर, रोमनाथ वर्मा एवं झाड़मोखली के समस्त ग्रामवासी सक्रिय रहे।

अक्टूबर 28, 2025 - 20:55
 0  6
झाड़मोखली के खेल मेला में जुटे सैकड़ों खिलाड़ी :: कबड्डी, चौसर और शतरंज की लगातार 24 घंटे चली प्रतियोगिता :: जिले के दिग्गज नेताओं और समाजसेवियों ने किया खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन