इंजुरी के कारण टुर्नामेंट से बाहर हुई प्रतिका, शेफाली की एंट्री

कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुआई में भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं, जहां उसका सामना यहां डीवाई पाटील स्टेडियम में 30 अक्टूबर को मौजूदा चैंपियन ऑस्टे्रलिया से होगा। मेजबान भारतीय टीम का सपना घरेलू दर्शकों के सामने पहली बार चैंपियन बनकर इतिहास रचना है, लेकिन इससे पहले, भारतीय टीम को एक करारा झटका लगा है और शानदार फॉर्म में चल रही सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल चोटिल होने के कारण विश्व कप से बाहर हो गई हैं। वह इस टूर्नामेंट में भारत की ओर से दूसरी टॉप स्कोरर हैं और उन्होनें छह पारियों में 308 रन बनाए हैं, जिसमें एक शानदार शतक भी है। उनके स्थान पर विश्व कप की तकनीकी कमेटी शेफाली वर्मा को भारतीय टीम में शामिल करने की मंजूरी दे दी हैं।फील्डिंग करते हुए लगी थी टखने-घुटने में चोट न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में शतक लगाने वाली प्रतिका रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गई थीं। प्रतिका ने भागते हुए गेंद रोकने की कोशिश की, लेकिन तभी उनका टखना बुरी तरह से मुड़ गया। टखने के अलावा उनके घुटने में भी चोट आई है। इस कारण वे बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजी करने के लिए भी नहीं उतरी थीं। प्रतिका को करीब एक महीने तक मैदान से बाहर रहना पड़ेगा। प्रतिका की चोट इतनी गंभीर है कि वे सही तर

अक्टूबर 28, 2025 - 21:38
 0  4
इंजुरी के कारण टुर्नामेंट से बाहर हुई प्रतिका, शेफाली की एंट्री