31 अक्टूबर को रजत जयंती राज्योत्सव राज्य आंदोलनकरियों का छत्तीसगढ़ी संस्कृति पर आधारित सैकड़ों कलाकार राजधानी में मनमोहक बिखेरेंगे छत्तीसगढ़ी कला का होगा समागम

( कार्यक्रम 31 अक्टूबर से शुरू होगा 01 नवम्बर को शाम को होगा समापन छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का होगा 01 नवम्बर को अनावरण राष्ट्रीय गीत के साथ छत्तीसगढ़ महतारी की महाआरती से होगा कार्यक्रम प्रारम्भ ) रायपुर। राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष में राज्य आंदोलनकारी एवं राज्योत्सव के संस्थापक छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी का 26 वां राज्योत्सव 31 अक्टूबर को तीन सत्र में एवं 01 नवम्बर को आयोजित है। राज्योत्सव के प्रथम सत्र में दोपहर 2:00 बजे से 4:00 राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन साहू भवन टिकरापारा रायपुर में होगा! सम्मेलन को छसपा के प्रदेश अध्यक्ष दाऊ जी पी चंद्राकर अध्यक्षता करेंगे। कार्यकर्ताओं को कार्यकारी अध्यक्ष श्री अनिल दुबे, महासचिव दीनदयाल वर्मा, संगठन सचिव जागेश्वर प्रसाद, कार्यकारिणी के सदस्य वेगेद्र सोनबेर,महेंद्र कौशिक,छन्नू साहू,विमल ताम्रकार,लालाराम वर्मा, चेतन देवांगन आदि संबोधित करेंगे। दूसरे सत्र में संध्या 4:00 बजे से छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक मंडली के सैकड़ो लोग कलाकार भाग लेंगे। जिसमें छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय करमा मंडली रायगढ़ जयपुर,बस्तर क्षेत्र के आदिवासी मांदरी मंडली फरसगांव,केशकाल कांकेर,डंडा नृत्य कवर्धा, राउत नाच मंडली अहिवारा धमधा, डंडा करमा पीढ़ी (सिरपुर) बाजा मालीडीह (तुमगांव) आदि लोक कलाकार संस्कृतिक झलकी के साथ लोक कला का प्रदर्शन करते शाम 4:00 बजे साहू भवन टिकरापारा से सिद्धार्थ चौक,कालीबाड़ी, चौक बिजली,ऑफिस चौक, सप्रे साल, श्याम टाकीज चौक,बुढेश्वर मंदिर चौक पुरानी बस्ती थाना चौक, कंकालीपारा,हनुमान चौक होते आजाद चौक में समापन होगा!इस सांस्कृतिक झांकी एवं रैली का नेतृत्व वेगेद्र सोनबेर, विमल ताम्रकार,छन्नू साहू अशोक कश्यप,योगेश पात्रे,चुड़ामनी पटेल, मोतीराम नायक, शिव बेहरा,सतमन साय, शिवनारायण ताम्रकार,श्यामू राम सेन, श्यामलाल सिन्हा, घनाराम साहू, जगदम्बिका साहू, राजपाल टंडन, शिवप्रकाश मानिकपुरी, सुधीर पड़वार, श्रीमती राधाबाई सिन्हा,टूकेश्वर ध्रुव, श्यामबाई ध्रुव,रितु महंत आदि करेंगे!26 वां राज्योत्सव में चार चांद लगाने वाले लोक कलाकारों को राज्य आंदोलनकारी एवं राज्योत्सव के प्रभारी श्री अनिल दुबे जी आभार प्रदर्शन करेंगे! राज्योत्सव के तीसरे सत्र में छत्तीसगढ़ी भवन के सामने मोमिनपारा में रात्रि 8:00 बजे छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय संस्कृतिक मंडली दूध मोंगरा गंडई वाले का उद्घाटन एवं 10 राज्य आंदोलनकरियों का सम्मान नगर निगम रायपुर के महापौर श्रीमती मीनल चौबे जी की मुख्य अतिथित्व में होगा। राज्य स्थापना के रजत जयंती के अवसर पर राज्य आंदोलनकारी छसपा अपनी 26 वां राज्योत्सव पर राज्य आंदोलन के प्रमुख केंद्र छत्तीसगढ़ी भवन को 31 अक्टूबर एवं 1 नवंबर को रोशनी से जगमगाएंगे। साथ ही साथ छत्तीसगढ़ी भवन, आजाद चौक,कुर्मी बोर्डिंग, तत्यापारा चौक के में आतिशबाजी करेंगे। रात्रि 8:00 बजे से 1:00 तक छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक मंडली दूध मोगरा का आकर्षक रंगारंग एवं झमाझम गीत नृत्य होगा साथ ही हंसी ढिढोली से भरपूर प्रदर्शन भी होगा। जिसका हजारों हजार दर्शन आनंद उठाएंगे।

अक्टूबर 29, 2025 - 21:58
 0  5
31 अक्टूबर को रजत जयंती राज्योत्सव राज्य आंदोलनकरियों का छत्तीसगढ़ी संस्कृति पर आधारित सैकड़ों कलाकार राजधानी में मनमोहक बिखेरेंगे छत्तीसगढ़ी कला का होगा समागम