1 नवंबर को छत्तीसगढ़ महतारी की होगी महाआरती, छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ का आयोजन

रायपुर: राजधानी के छत्तीसगढ़ महतारी(VIP)चौक में 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ महतारी की होगी महाआरती छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ और समस्त प्रदेश, जिला पत्रकार, प्रेस क्लब के साथी सहित सभी महतारी भक्त करेंगे सायं 7 बजे छत्तीसगढ़ महतारी की महाआरती मूर्ति खंडित होने की घटना के बाद स्थापित नई मूर्ति का करेंगे विधिवत प्रतिष्ठा पूजन । 1 नवंबर को पूरा हो रहा राज्य निर्माण का 25 वर्ष रजत जयंती वर्ष में महतारी की महाआरती कर सभी समुदायों में एकता, भाईचारा और समभाव का देंगे संदेश, राज्य निर्माण से जुड़े देश, प्रदेश के सभी पुरखों को करेंगे नमन। छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र वर्मा न समस्त छत्तीसगढ़वासियों से महाआरती में शामिल होने अपील की है।

अक्टूबर 30, 2025 - 11:44
 0  26
1 नवंबर को छत्तीसगढ़ महतारी की होगी महाआरती, छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ का आयोजन