पाटन तहसील संघ का चुनाव कल 31 अक्टूबर को  , सामाजिक एकता पैनल व  भक्तमाता कर्मा  पैनल में होगा सीधा मुकाबला

अक्टूबर 30, 2025 - 20:09
 0  59
पाटन तहसील संघ का चुनाव कल 31 अक्टूबर को  , सामाजिक एकता पैनल व  भक्तमाता कर्मा  पैनल में होगा सीधा मुकाबला


पाटन  ( Ashwani Sahu ) -- तहसील साहू संघ पाटन  का  त्रिवार्षिक  आम चुनाव  कल  31 अक्टूबर  दिन शुक्रवार को तहसील साहू संघ  भवन अटारी पाटन में संपन्न होगा जिसमें अध्यक्ष , 2 उपाध्यक्ष  2 संगठन सचिव का चुनाव होगा, सामाजिक एकता पैनल से अध्यक्ष पद के लिए श्री लालेश्वर साहू  दावेदार हैं वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए डुलेश्वर  साहू, उपाध्यक्ष महिला पद के लिए श्रीमती विमला साहू ,संगठन सचिव सुरेंद्र साहू ,संगठन सचिव महिला श्रीमती भुनेश्वरी साहू, उम्मीदवार होंगे वही भक्त माता कर्मा  पैनल  से अध्यक्ष पद हेतु पूर्व अध्यक्ष श्री दिनेश  कुमार साहू मैदान में हैं  ,उपाध्यक्ष पद के लिए किशोर साहू, उपाध्यक्ष महिला पद के लिए  श्रीमति अंजिता  गोपेश साहू  संगठन सचिव उमेश साहू, एवं संगठन महिला  सचिव पद  के लिए श्रीमतिलीना साहू उम्मीदवार  होंगे ।
 पाटन तहसील में कुल 98 इकाई हैं जिसमें साहू संघ के नियमावली से  कुल मतदाता 1314 हैं जो 31 अक्टूबर  दिन शुक्रवार को तहसील साहू संघ भवन अटारी में अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपना नया कार्यकारिणी पदाधिकारियों का चुनाव करेंगे ।  इस चुनाव में दोनों पैनल  समाजिक एकता पैनल व भक्त  माता कर्मा पैनल  चुनाव मैदान में हैं  दोनों पैनल के पदाधिकारियों का व्यापक जन संपर्क अभियान जारी हैं ,दोनों पक्ष अपने अपने  दल की जीत के दावें कर रहे हैं ,पर परिणाम के लिये 31 अक्टूबर शाम तक का  इंतजार तो करना ही पडेगा .

दोनों पैनल अपने अपने ढंग से कर रहे हैं जीत के दावे
समाजिक एकता पैनल  के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार लालेश्वर साहू  जो पिछले कई वर्षो से समाजिक गतिविधियों से सक्रिय रूप से  जुडे हुये हैं , अपने सभी टीम के साथ जहाँ अपने नयी जोश व नयी परिवर्तन को लेकर मतदाताओं को लुभा रहें हैं ,वहीं भक्त माता कर्मा पैनल के अध्यक्ष  पद के उम्मीदवार  दिनेश साहू जो कि पूर्व अध्यक्ष भी हैं अपने पिछले  4 वर्षो के किये गये  समाजिक कार्यो के आधार पर अपने सभी टीम के पदाधिकारियों के जीत के दावे कर रहे हैं ,पर चुनाव नतीजे का परिणाम जानने के लिये हमें 31 अक्टूबर की शाम तक का इंतजार तो करना ही पडेगा ।

काँटे की इस टक्कर में मामूली वोट के अंतर से ही  होगा  हार जीत के  फैसले
सूत्रो से मिली खबर के अनुसार यह तहसील  संघ का चुनाव बहुत ही कांटे के टक्कर में चल रहा है  जिसका  परिणाम बहुत ही कम  वोटो  के अंतर से हार जीत का फैसला हो सकता हैं पर परिणाम के लिये हमें 31 अक्टूबर शाम का इंतजार तो करना ही पडेगा ।