प्रधानमंत्री के सम्मुख 3% डीए डीआर देने की घोषणा कर "मोदी की गारंटी" को पूरा करे मुख्यमंत्री

भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 1 नवंबर को राज्योत्सव आयोजन के अवसर पर पेंशनरों और कर्मचारियों के लिए केन्द्र के समान जुलाई 25 से बकाया 3% प्रतिशत डीए डीआर को एरियर सहित कुल 58% प्रतिशत देने की घोषणा करने की मांग की है। जारी विज्ञप्ति में आगे पेंशनर्स महासंघ के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष जे पी मिश्रा, महामंत्री अनिल गोल्हानी संभागीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार त्रिवेदी जिला रायपुर अध्यक्ष आर जी बोहरे ने कहा है कि राज्य के पेंशनर्स और कर्मचारीगण राज्योत्सव में महंगाई भत्ता तथा महंगाई राहत (डीए डीआर) के आदेश के इंतजार में है। छत्तीसगढ़ के साथ बने नए राज्य उत्तराखंड, और झारखंड ने भी एरियर सहित 58% प्रतिशत के आदेश जारी कर दिए हैं। परंतु छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आदेश जारी करने में पूर्व की भांति विलंब किया जा रहा है जिसके कारण राज्य में पेंशनरों में असंतोष बढ़ता जा रहा है। इसलिए सरकार जुलाई 25 से बकाया 3% प्रतिशत को एरियर सहित देने का आदेश जारी करने संबंधी निर्णय की घोषणा राज्योत्सव में प्रधानमंत्री के सम्मुख करने का आग्रह किया है।

अक्टूबर 31, 2025 - 18:41
 0  60
प्रधानमंत्री के सम्मुख 3% डीए डीआर देने की घोषणा कर "मोदी की गारंटी" को पूरा करे मुख्यमंत्री