प्रसिद्ध कथावाचिका राम की दासी युगेश्वरी बृजवासी की श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन..भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी

चौकीपुरकला ऑल:(मथुरा) अद्भुत अविस्मरणीय विराम दिवस पर राम की दासी युगेश्वरी बृजवासी ने श्रोताओं एवम चौकीपुरकला वासियों को कहा हम तो जाते अपने गांव सबको राम राम राम भजन..के साथ कथा व्यास युगेश्वरी बृजवासी के मुखारबिंद से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का समापन हुआ। साथ ही अपने भजनों पर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया, पूरा पंडाल उठा और तालियों की गूंज से गुंजायमान होता रहा। प्रसिद्ध भजनों में प्रसिद्ध संदेश दिया। कि निस्वार्थ प्रेम ही इस दुनिया का सबसे बड़ा धन है बताते हुए भजन सबसे ऊंची प्रेम सगाई दुर्योधन का मेवा छोड़ साग विदुर घर आए। सबसे ऊंची प्रेम सगाई की प्रस्तुति दी। कथा समापन के पूर्व किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए जुबा पे राधा राधा नाम हो जाए।

नवंबर 2, 2025 - 13:09
 0  11
प्रसिद्ध कथावाचिका राम की दासी युगेश्वरी बृजवासी की श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन..भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी