शिवपुरी जामुल में छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर 101 पौधों का रोपण

जामुल. Ashwani sahu ()। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में युवा भारत एवं तर्पण मुक्तिधाम पर्यावरण सेवा संरक्षण परिषद के संयुक्त तत्वाधान में शिवपुरी जामुल वार्ड क्रमांक 17 स्थित तर्पण वाटिका में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फलदार वृक्ष आम,जामुन, बादाम व बरगद,पीपल,कदम आदि 101 पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी एवं पर्यावरण प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में अध्यक्ष सरस बर्मन ने अपने उद्बोधन में कहा “वृक्ष हमारी पृथ्वी का सबसे बड़ा धरोहर हैं। जब तक वृक्ष सुरक्षित हैं, तब तक हमारा जीवन सुरक्षित है। हमें अपने प्रत्येक पर्व को प्रकृति से जोड़कर मनाना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियाँ भी स्वच्छ और हरित वातावरण में जीवन जी सकें।” वहीं खिलेंद्र साहू स्वच्छता दूत नगर पालिका परिषद जामुल “वृक्ष केवल पर्यावरण नहीं, बल्कि जीवन का आधार हैं। हमें युवाओं को इस दिशा में प्रेरित करना होगा कि हर स्थापना दिवस, हर जन्मदिन और हर शुभ अवसर पर पौधा लगाना हमारी संस्कृति बने।” इस अवसर पर युवा भारत,तर्पण मुक्तिधाम पर्यावरण सेवा सरंक्षण परिषद,अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन वाय.डी.सी. के सदस्यगण धर्मेंद्र वर्मा,कैलाश निर्मलकर,सोनू पटेल,कृष्ण यादव,संतोष साहू,ओमप्रकाश साहू,सोहन साहू,रामचंद्र साहू,रामनारायण साहू,टिकेश्वर साहू, मेघांशु चौधरी, अनिल चौधरी व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरडुग,लुकेश्वर साहू शिक्षक शासकीय प्राथमिक विद्यालय शिवपुरी जामुल,महेश साहू आरक्षक,मनोज देवांगन,सतीश साहू,गोपी निषाद आदि सदस्य उपस्थित रहे,सभी सदस्यों ने अधिक से अधिक वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। यह आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस को हरित उत्सव के रूप में मनाने का प्रेरणादायी उदाहरण रहा।

नवंबर 2, 2025 - 16:05
नवंबर 2, 2025 - 16:11
 0  35
शिवपुरी जामुल में छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर 101 पौधों का रोपण