तहसील साहू संघ पाटन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का समाज प्रमुख व नेताओं से मिलने का सिलसिला प्रारंभ , ताम्रध्वज साहू ,डाँ दयाराम साहू ,व साँसद विजय बघेल से किये सौजन्य मुलाकात

पाटन ( Ashwani Sahu ) - : तहसील साहू संघ पाटन के नवनिर्वाचित पदाधिकारी गण समाज के प्रमुखों से सौजन्य भेंट मुलाकात कर आशीर्वाद लिये हैं , तहसील साहू संघ पाटन के अध्यक्ष लालेश्वर साहू के नेतृत्व में सर्वप्रथम जिला साहू संघ के अध्यक्ष नंदलाल साहू से सौजन्य भेंट मुलाकात कर। पूर्व कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू ,पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती रामशिला साहू, पूर्व विधायक डॉ दयाराम साहू साथ ही समाज के ऊर्जावान युवा नेता दीपक ताराचंद साहू से भी सौजन्य भेंट मुलाकात किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग लोकसभा के लोकप्रिय सांसद विजय बघेल से भी सौजन्य भेंट मुलाकात किया गया है। सौजन्य भेंट मुलाकात के दौरान समाज के प्रमुखों से सामाजिक संगठन के विस्तार के बारे में चर्चा की गई। तहसील साहू संघ पाटन के चुनाव के पश्चात मनोनीत सदस्यों का भी चयन की जाएगी तत्पश्चात शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन भी की जाएगी जिसके लिए समाज के प्रमुखों से भेंट मुलाकात कर औपचारिक चर्चा भी की गई है। मुलाकात करने वालो में तहसील अध्यक्ष लालेश्वर साहू, उपाध्यक्ष डूलेश्वर साहू, विमला साहू, संगठन सचिव सुरेंद्र साहू, भुवनेश्वरी साहू सहित अश्वनी साहू, डाँ सुरेश साहू ,यतीस साहू,गंगादीन साहू, टेसराम साहू, महेन्द्र साहू,कृष्णा साहू, रविशंकर साहू,सोहन साहू, रामनाथ साहू, डीजेंद्र सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहे। संघ के अध्यक्ष लालेशवर साहू ने बताया कि चुनाव पश्चात सभी पदाधिकारियों का यह प्रथम सौजन्य मुलाकात हैं , सभी पदाधिकारीयो को वरिष्ठ जनों ने अपना आशिर्वाद व शुभकामनाएँ देकर प्रोत्साहित किया साथ ही निरंतर समाज हित में आगे बढकर अच्छे कार्य करते रहने का हौसला बढाया हैं ।

नवंबर 2, 2025 - 20:01
 0  98
तहसील साहू संघ पाटन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का समाज प्रमुख व नेताओं से मिलने का सिलसिला प्रारंभ , ताम्रध्वज साहू ,डाँ दयाराम साहू ,व साँसद विजय बघेल से किये सौजन्य मुलाकात
तहसील साहू संघ पाटन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का समाज प्रमुख व नेताओं से मिलने का सिलसिला प्रारंभ , ताम्रध्वज साहू ,डाँ दयाराम साहू ,व साँसद विजय बघेल से किये सौजन्य मुलाकात
तहसील साहू संघ पाटन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का समाज प्रमुख व नेताओं से मिलने का सिलसिला प्रारंभ , ताम्रध्वज साहू ,डाँ दयाराम साहू ,व साँसद विजय बघेल से किये सौजन्य मुलाकात