जिला कबीरधाम चंदनिया कुर्मी क्षत्रिय समाज की बैठक, सामाजिक विषय पर चर्चा

जिला कबीरधाम चंदनिया कुर्मी क्षत्रिय समाज का बैठक कुंडा में 2 नवंबर 2025 को आयोजित किया गया बैठक में प्रमुखरूप से चंदनिया कुर्मी क्षत्रिय समाज का सामाजिक जाति जनगणना की प्रगति रिपोर्ट के संबंध मे, सामाजिक सदस्यता हेतु दिए गए कार्य की गति पर चर्चा, जिला संगठन, उप खंड संगठन के पदाधिकारियों के पदभार ग्रहण कराने सहित अन्य सामाजिक विषय पर चर्चा की गई, बैठक में मुख्यरूप से प्रांत चंदनिया कुर्मी समाज के पदाधिकारी प्रांत उपाध्यक्ष श्री महादेव चंद्राकर जी, श्री रामकुमार चंद्राकर जी, जिलाध्यक्ष श्री बीरेंद्र चंद्राकर जी, जिला उपाध्यक्ष श्री भुनेश्वर चंद्राकर जी, जिला सचिव श्री सुकूत राम चंद्राकर जी, श्री उत्तर चंद्राकर जी, श्री ध्वजाराम चंद्राकर जी, कुर्मी युवा चंदनिया प्रांत अध्यक्ष श्री जलेश्वर चंद्राकर जी, जिला अध्यक्ष युवा चंदनिया श्री हरेन्द्र चंद्राकर जी, श्री मुरली चंद्राकर जी, श्री भूपेन्द्र चंद्राकर जी, श्री भरत चंद्राकर जी, श्री लक्ष्मण चंद्राकर जी, श्री विजय चंद्राकर जी, श्री अंजू चंद्राकर जी, श्री सुरेश चंद्राकर जी, श्री द्वारिका चंद्राकर जी, श्री चन्द्रकुमार चंद्राकर जी, सहित समाज के सभी प्रमुखजन बैठक में उपस्थित थे...

नवंबर 3, 2025 - 21:30
 0  16
जिला कबीरधाम चंदनिया कुर्मी क्षत्रिय समाज की बैठक, सामाजिक विषय पर चर्चा