*Bilaspur Train Accident update : बिलासपुर में बड़ा ट्रेन हादसा! पैसेंजर और मालगाड़ी की आमने-सामने टक्कर*

*बिलासपुर। बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा हुआ है। लालखदान स्टेशन के पास एक पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर हो गई, जिससे ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और राहत बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं। रेस्क्यू टीम को भी तत्काल रवाना किया गया है। फिलहाल घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है तथा रेलवे प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। वहीं इस मामले में 5 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर आ रही है*।*आज बिलासपुर स्टेशन के समीप एक मालगाड़ी एवं मेमू लोकल के टकराव की एक अप्रत्याशित घटना हुई है* । दुर्घटना में प्रभावित व्यक्तियों के लिए निम्न अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है । मृतकों (casualties) के परिजनों को ₹10 लाख, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ₹5 लाख तथा सामान्य रूप से घायल यात्रियों को ₹1 लाख की सहायता राशि प्रदान की जाएगी । रेल प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर प्रारंभ कर दिए गए हैं । वरिष्ठ अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं तथा घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया है । रेलवे प्रशासन प्रभावित यात्रियों को हरसंभव सहायता एवं समन्वय प्रदान कर रहा है । इस घटना की विस्तृत जांच रेलवे सुरक्षा आयुक्त (Commissioner of Railway Safety – CRS) स्तर पर कराई जाएगी, ताकि कारणों की समुचित जांच कर आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जा सकें । यात्रियों एवं उनके परिजनों की सुविधा हेतु निम्न हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं :— आपातकालीन संपर्क: • बिलासपुर – 7777857335, 7869953330 • चांपा – 8085956528 • रायगढ़ – 9752485600 • पेंड्रा रोड – 8294730162 • कोरबा – 7869953330 • उसलापुर - 7777857338 यात्री एवं उनके परिजन इन नंबरों पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । रेल प्रशासन स्थिति पर निरंतर नजर रखे हुए है और समुचित राहत, बचाव एवं सहायता सुनिश्चित कर रहा है ।

नवंबर 4, 2025 - 19:04
 0  29
*Bilaspur Train Accident update : बिलासपुर में बड़ा ट्रेन हादसा! पैसेंजर और मालगाड़ी की आमने-सामने टक्कर*