*प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति अध्यक्ष शिवम द्विवेदी ने कहा एनडीए सरकार ने बिहार को पिछड़ेपन से निकाला*

हरदोई। प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष शिवम द्विवेदी ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण को लेकर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए के पक्ष में जनता से मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बिहार को पिछड़ेपन से निकालकर विकास के रास्ते पर लाने का काम एनडीए सरकार ने किया है। शिवम द्विवेदी ने कहा कि बिहार के विकास की गति केवल एनडीए ही बढ़ा सकती है। उन्होंने बताया कि आज बिहार का किसान सिर्फ अन्नदाता नहीं, बल्कि ऊर्जादाता भी बन रहा है। उन्होंने लोगों से प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में नीतीश कुमार को दोबारा विजयी बनाने की अपील की ताकि बिहार एक बार फिर विकास की नई ऊँचाइयों को छू सके।

नवंबर 4, 2025 - 20:47
 0  7
*प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति अध्यक्ष शिवम द्विवेदी ने कहा एनडीए सरकार ने बिहार को पिछड़ेपन से निकाला*