गुरुकुल महिला महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय द्वारा बिजनेस मॉडल प्रतियोगिता

का सफल आयोजन गुरुकुल महिला महाविद्यालय में आज बिजनेस मॉडल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य छात्राओं में उद्यमिता (Entrepreneurship) की भावना को प्रोत्साहित करना एवं नवाचार (Innovation) की दिशा में उन्हें प्रेरित करना था। प्रतियोगिता में बी.कॉम.एवं एम.कॉम. की छात्राओं ने अपने-अपने अभिनव व्यावसायिक विचार प्रस्तुत किए। प्रतिभागियों ने आधुनिक बाजार की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए टिकाऊ (Sustainable), तकनीकी (Technological) और सामाजिक उत्तरदायित्व पर आधारित मॉडल्स प्रदर्शित किए। जजों के पैनल ने प्रतिभागियों के मॉडल का मूल्यांकन नवाचार, व्यवहार्यता, प्रस्तुतीकरण एवं सामाजिक प्रभाव के आधार पर किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पलक द्विवेदी बी कॉम प्रथम सेमेस्टर द्वितीय स्थान कसक बैरानी बी कॉम तृतीय सेमेस्टर, प्राची चंदवानी बी कॉम तृतीय सेमेस्टर एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्रा का नाम देविका साहू, कौमीता साहू , हर्षिका साहू तथा कुमकुम चंद्राकर प्रथम सेमेस्टर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वाणिज्य संकायाध्यक्ष डॉ राजेश अग्रवाल ने कहा कि सभी प्रतिभागियों को उनके प्रयासों के लिए सराहा और कहा कि — > “ऐसी प्रतियोगिताएं छात्राओं को न केवल व्यवसायिक दृष्टिकोण प्रदान करती हैं, बल्कि आत्मनिर्भरता और नेतृत्व की भावना को भी सशक्त करती हैं। प्रतियोगिता में 30 टीमो ने भाग लिया छात्राओं ने विभिन्न नवोन्मेषी विचारों जैसे- सूक्ष्म उद्योग वितरण ,डिजिटल स्टार्टअप मॉडल एवं रीसाइकलिंग आधारित व्यवसाय पर प्रभावशाली मॉडल प्रस्तुत किये। इस अवसर पर महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के डॉक्टर कविता सिलवाल डॉक्टर रात्रि लहरी सुश्री मान्या शर्मा, सरिता वर्मा तथा राहुल गोप उपस्थित रहे।

नवंबर 6, 2025 - 12:02
नवंबर 6, 2025 - 12:04
 0  5
गुरुकुल महिला महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय द्वारा बिजनेस मॉडल प्रतियोगिता