श्री राम कृषि फार्म सिलघट में आवश्यक बैठक 9 को, गायत्री परिवार एवं आयोजन समिति सदस्य गण होंगे शामिल

गायत्री परिवार एवं आयोजन समिति सदस्य गण जिला बेमेतरा के समस्त आत्मीय परिजनों को सूचित किया जाता है कि दिनांक में दिन रविवार को दोपहर एक बजे से ग्राम सिलघट स्थान श्री राम कृषि फार्म में विशेष बैठक का आयोजन रखा गया है जिसमें आप सभी की उपस्थिति प्रार्थनीय एवं अनिवार्य है । विषय+- - (१) सिलघट में होने वाले 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ और 1100 गर्भवती बहनों की गर्भोत्सव संस्कार तथा 108 जोड़ा आदर्श विवाह होना है। (२) समस्त समिति की गठन करना है, जिसमें आप सभी की सहभागिता अनिवार्य है।। 3.. इसमें और अनेकों विषयो पर कार्यक्रम संबंधित विशेष चर्चा होना है जिसमें आप सबकी विचार विमर्श से कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जायेगी इसलिए इस बैठक में आपकी उपस्थिति प्रार्थनीय है। विनीत डॉ खोमराम साहू चन्दनू जिला समन्वयक गायत्री परिवार जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9131996925 एवं आयोजन समिति सदस्य गण जिला बेमेतरा(छः गढ़)

नवंबर 6, 2025 - 11:57
 0  19
श्री राम कृषि फार्म सिलघट में आवश्यक बैठक  9 को, गायत्री परिवार एवं आयोजन समिति सदस्य गण होंगे शामिल