"सौंधय साँस सुहावन संगति" का विमोचन

मेरी पहली किताब "सौंधय साँस सुहावन संगति" का विमोचन बृंदाबन हाॅल रायपुर में कल 5 नवंबर 2025 को सम्पन्न हुआ। पुस्तक का विमोचन मुख्य अतिथि डाॅ सरला शर्मा जी वरिष्ठ साहित्यकार दुर्ग, विशिष्ट अतिथि डाॅ सुरेश देशमुख जी साहित्यकार धमतरी, श्री माणिक विश्वकर्मा 'नवरंग' जी कवि-साहित्यकार रायपुर, श्रीमती सपना निगम जी साहित्यकार दुर्ग, डाॅ सुधीर शर्मा जी वैभव प्रकाशन रायपुर एवं छंद के छ के संस्थापक गुरु अरुण कुमार निगम जी के कर कमलों से हुआ। छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से पधारे छंद साधक, कवि एवं साहित्यकार मेरे लिए अनमोल इस अवसर के साक्षी बने। किताब "सौंधय साँस सुहावन संगति " में 163 सवैये संग्रहित हैं। वर्षों की अभिलाषा कल पूरी हुई। मेरे छंद के छ परिवार एवं समस्त अतिथियों का हृदय से आभार। गुरुदेव को प्रणाम। जय छत्तीसगढ़। बलराम चंद्राकर

नवंबर 6, 2025 - 20:06
 0  8
"सौंधय साँस सुहावन संगति" का विमोचन