ब्लास्ट में अभी तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि

दिल्ली में लाल किले के पास बड़ा धमाका हुआ है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, इस ब्लास्ट में अभी तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती करा गया है. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर हैं. शुरूआती जांच में इसे आतंकी हमला बताया जा रहा है. मोदी कार्यकाल में देश के अंदर जम्मू कश्मीर को छोड़कर बात करें तो इसे अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला बताया गया है. पीएम मोदी ने घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है.वहीं इस मामले में गृहमंत्री अमित शाह ने खुद अस्पताल पहुँच कर घायलों का हालचाल जाना है. गृहमंत्री शाह ने कहा है कि, घटना की हर जंगल से जांच जारी है. NIA और FSL की टीम मौके पर जांच कर रही है. जांच के नतीजे जल्द सबके सामने आएंगे. उन्होंने दिल्ली कमिश्नर से इस मामले में बात की है. उन्होंने आगे कहा कि, वे खुद थोड़ी देर में स्पॉट पर जायेंगे.

नवंबर 10, 2025 - 22:42
 0  29
ब्लास्ट में अभी तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि