डॉ. सुरेश साहू बने तहसील साहू संघ पाटन के प्रचार सचिव*

पाटन (Ashwani Sahu ) -- तहसील साहू संघ पाटन का नवनिर्वाचित तहसील अध्यक्ष लालेश्वर साहू ने आज साहू सदन पाटन में अपने टीम का घोषणा किया जिसमें तहसील साहू संघ पाटन का प्रचार सचिव डॉ सुरेश साहू को बनाया गया है। इस नए दायित्व पर समाज प्रमुख व उपस्थित लोगों ने बधाई दी है। प्रचार सचिव बनने पर डाँ सुरेश साहू ने सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया हैं और समाज हित में सदैव काम करते रहने का अपना प्रतिब्धता दोहराया हैं ।

नवंबर 11, 2025 - 20:48
 0  40
डॉ. सुरेश साहू बने तहसील साहू संघ पाटन के प्रचार सचिव*