*दिल्ली धमाका: वरिष्ठ पुलिस अफसर ने नहीं कहा ‘CNG ब्लास्ट’, फेक पोस्ट वायरल — PIB ने किया फैक्ट चेक*

दिल्ली में 10 नवंबर की शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए भीषण धमाके के बाद सोशल मीडिया पर कई भ्रामक दावे वायरल हो गए। एक पोस्ट में यह कहा गया कि दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी (कानून एवं व्यवस्था) रवीन्द्र यादव ने इस धमाके को सीएनजी सिलेंडर ब्लास्ट बताया है और इसे आतंकी घटना मानने से इनकार किया है। हालांकि, जांच में यह दावा पूरी तरह फर्जी निकला। भारत सरकार की आधिकारिक फैक्ट-चेक एजेंसी PIB Fact Check ने 11 नवंबर को अपने X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर पोस्ट कर इस वायरल संदेश को गलत बताया। PIB ने स्पष्ट किया कि दिल्ली पुलिस के किसी भी अधिकारी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है और नागरिकों से अपील की कि वे असत्यापित जानकारी साझा न करें तथा केवल आधिकारिक और प्रामाणिक स्रोतों से प्राप्त खबरों पर ही भरोसा करें। दरअसल, 10 नवंबर को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक i-20 कार में हुए धमाके में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए गृह मंत्रालय ने जांच की जिम्मेदारी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दी है। अब तक इस मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें छह डॉक्टर भी शामिल हैं। इस बीच, सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे सीएनजी ब्लास्ट के दावे ने लोगों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा कर दी थी। लेकिन PIB के फैक्ट चेक के बाद यह साफ हो गया कि यह खबर झूठी है और पुलिस अधिकारियों द्वारा ऐसा कोई बयान नहीं दिया गया था। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल विश्वसनीय स्रोतों से मिली जानकारी पर ही विश्वास करें।

नवंबर 13, 2025 - 15:52
 0  25
*दिल्ली धमाका: वरिष्ठ पुलिस अफसर ने नहीं कहा ‘CNG ब्लास्ट’, फेक पोस्ट वायरल — PIB ने किया फैक्ट चेक*