सूर्यकांत तिवारी के अलावा बघेल सरकार के साझेदार अनिल टुटेजा, सौम्या चौरसिया,अनवर ढेवर, ए.पी.त्रिपाठी से मिलने के लिए कब आवेदन लगाएंगे ?- दुबे

सितम्बर 13, 2024 - 22:01
 0  37
सूर्यकांत तिवारी के अलावा बघेल सरकार के साझेदार अनिल टुटेजा, सौम्या चौरसिया,अनवर ढेवर, ए.पी.त्रिपाठी से मिलने के लिए कब आवेदन लगाएंगे ?- दुबे

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कोयला कांड के बड़े अपराधी सूर्यकांत तिवारी से जेल में मिलने को लेकर राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी एवं छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल दुबे की प्रतिक्रिया

रायपुर।पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कोयला कांड के बड़े अपराधी सूर्यकांत तिवारी से जेल में मिलने को लेकर राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी एवं छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल दुबे ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि सूर्यकांत तिवारी के अलावा बघेल सरकार के साझेदार अनिल टुटेजा, सौम्या चौरसिया,अनवर ढेवर, ए.पी.त्रिपाठी से मिलने के लिए कब आवेदन लगाएंगे ?  ज्ञात रहे बघेल सरकार में ही सूर्यकांत तिवारी बने हैं अपराधी जिसके चलते उनके पूरे परिवार की गिरफ्तारी हुई है। ऐसे अपराधी सूर्यकांत से मिलने अस्पताल सहित अनेको स्थान में मिलने के लिए श्री बघेल जी जाया करते थे।श्री दुबे ने आगे कहा है कि सूर्यकांत तिवारी की श्री भूपेश बघेल जी को लगभग दो वर्ष बाद कैसा याद आया सैकड़ों करोड़ों रुपिया कांग्रेस का अभी भी सूर्यकांत तिवारी के पास है। श्री भूपेश बघेल जी कहीं रुपिया तो नहीं खोज रहे हैं ? सूर्यकांत तिवारी से  मिलने को सार्वजनिक करें।