छत्तीसगढ़ में “वरिष्ठ नागरिक कल्याण आयोग” गठन की मांग — पेंशनर्स महासंघ ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

रायपुर,। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ, छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र नामदेव ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर राज्य में “वरिष्ठ नागरिक कल्याण आयोग” (Senior Citizens Welfare Commission) के गठन की मांग की है। नामदेव ने पत्र में कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य में वरिष्ठ नागरिकों एवं पेंशनरों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। ये सभी लोग अपने जीवन के सक्रिय काल में राज्य के विकास की रीढ़ रहे हैं, किंतु सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें अनेक सामाजिक, स्वास्थ्य, आर्थिक और प्रशासनिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इन समस्याओं के निवारण हेतु कोई समर्पित आयोग या संस्थागत तंत्र राज्य में अभी तक स्थापित नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के “वरिष्ठ नागरिक अधिनियम 2007” में राज्यों को वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण हेतु आवश्यक संस्थाएं गठित करने का प्रावधान है। देश के अनेक राज्यों — जैसे केरल महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश दिल्ली और तमिलनाडु — में अलग अलग नाम से वरिष्ठ नागरिक से संबंधित आयोग का गठन पहले ही किया जा चुका है, जो उनके कल्याण, शिकायतों के समाधान और नीति परामर्श का कार्य कर रहे हैं। नामदेव ने कहा कि — > “छत्तीसगढ़ में भी यदि ‘वरिष्ठ नागरिक कल्याण आयोग’ की स्थापना की जाती है, तो यह लाखों बुजुर्गों और पेंशनरों के लिए सम्मान, सुरक्षा और कल्याण का स्थायी मंच बनेगा।” महासंघ ने अपने पत्र में सुझाव दिया है कि आयोग के मुख्य कार्यों में — 1️⃣ वरिष्ठ नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई, 2️⃣ स्वास्थ्य, पेंशन और सुरक्षा संबंधी नीतियों पर शासन को परामर्श, 3️⃣ सामाजिक संस्थाओं से समन्वय, तथा 4️⃣ कल्याणकारी योजनाओं की निगरानी — जैसी जिम्मेदारियाँ शामिल की जाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा यदि इस दिशा में शीघ्र पहल की जाती है, तो राज्य के वरिष्ठ नागरिकों में सम्मान एवं सुरक्षा की भावना और सशक्त होगी। अंत में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार वर्मा दुर्ग, महिला प्रकोष्ठ प्रमुख द्रौपदी यादव पत्थलगांव जशपुर, राष्ट्रीय मंत्री रामनारायण ताटी जगदलपुर, पूरन सिंह पटेल रायपुर तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष जे पी मिश्रा,महामंत्री अनिल गोल्हानी, प्रदेश संगठन मंत्री टी पी सिंह, कोषाध्यक्ष बी एस दसमेर, संभागीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार त्रिवेदी रायपुर, राजेश कश्यप बिलासपुर, गुरुचरण सिंह अंबिकापुर, आर एन ताटी जगदलपुर, बी के वर्मा दुर्ग, केंद्रीय सेवानिवृत अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुरेश मिश्रा रायपुर,सेवानिवृत दैनिक वेतन भोगी कार्यभारित प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अनिल पाठक रायपुर तथा प्रदेश के विभिन्न जिले के अध्यक्ष खोड़स राम कश्यप बलौदाबाजार, आर जी बोहरे रायपुर, आई सी श्रीवास्तव राजनांदगांव, राकेश जैन बिलासपुर, परमेश्वर स्वर्णकार जांजगीर चांपा, रमेश नंदे जशपुर, अभय शंकर गौराहा रायगढ़, देवनारायण साहू सारंगढ़, एम एल यादव कोरबा,ओ पी भट्ट कांकेर, आर डी झाड़ी बीजापुर, एस के देहारी नारायणपुर, एस के धातोड़े कोंडागांव, पी एन उड़कुड़े दंतेवाड़ा, शेख कासिमुद्दीन सुकमा, प्रेमचंद गुप्ता वैकुंठपुर, माणिक चंद्र अंबिकापुर, राजेन्द्र पटेल, बलरामपुर, संतोष ठाकुर सूरजपुर, आर ए शर्मा गौरेला पेंड्रा मरवाही, सतीश उपाध्याय मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, हरि प्रसाद मिश्रा सक्ती, भैया लाल परिहार मुंगेली, यवन कुमार डिंडोरे बेमेतरा, रिखीराम साहू महासमुंद , लखन लाल साहू गरियाबंद, रामेंद्र तिवारी मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी,प्रकाश गुप्ता कबीरधाम, देवदत्त दुबे खैरागढ़ छुईखदान गंडई आदि ने आशा व्यक्त की कि शासन शीघ्र ही “छत्तीसगढ़ राज्य वरिष्ठ नागरिक कल्याण आयोग” के गठन की घोषणा करेगा, जिससे राज्य के बुजुर्गों को एक नई पहचान और नई ऊर्जा मिलेगी।

नवंबर 18, 2025 - 12:16
 0  112
छत्तीसगढ़ में “वरिष्ठ नागरिक कल्याण आयोग” गठन की मांग — पेंशनर्स महासंघ ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र