22 नवम्बर को छत्तीसगढ़ महतारी सत्याग्रही किसानों के श्री गणेश मंडप में पहुंचेगी,महाआरती के साथ प्रमुख बड़े गांव में होगा आयोजन ततपश्चात किसान करेंगे स्थापना-राज्य आंदोलनकारी किसान मोर्चा

महासमुंद । गैर औद्योगिक क्षेत्र में अवैध करणी कृपा पावर प्राइवेट लिमिटेड,नूतन आयरन एवं पावर प्राइवेट लिमिटेड अपने अवैध उद्योग के अंदर अवैध निर्माण प्रारंभ किया है जिसके विरोध में विश्व धरोहर सिरपुर बचाने संकल्पित राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा सत्याग्रही किसान प्रतिनिधि मंडल आज 18 नवम्बर को जिलाधीश कार्यालय महासमुंद जनदर्शन में पहुंचे! सत्याग्रही किसानों ने शपथ मय आवेदन प्रस्तुत कर कहा सैकड़ों करोड़ रूपये की शासकीय सम्पत्ति, आदिवासी किसानों की भूमि, काबिल कास्त भूमि,नेशनल हाइवे की भूमि,सिंचाई विभाग के नहर नाली भूमि,वन भूमि को आर्थिक भ्र्ष्टाचार कर कब्ज़ा कराया है!सभी अवैधानिक कार्यों के विरुद्ध कार्यवाही करने,सशर्त डायवर्सन शर्तो का पालन नहीं स्वतः समाप्त हो गया है उसका आदेश पत्र दिया जावे! जिस पर डी.एम.महासमुंद ने कहा एडीएम महसमुन्द को जल्द हीं बलात कब्ज़ा छुड़ाने की कार्यवाही करने निर्देशित किया!सशर्त डाय वर्सन पर ग्राम तथा नगर निवेश विभाग के अधिकारी को समस्त एनओसी दस्तावेज की जाँच कर कार्यवाही करने निर्देशित किया! सत्याग्रही किसानों ने कहा अवैध करणी कृपा उद्योग के प्रदूषण से किसानों का धान प्रदूषित होकर सढ़ रहा है मानव जीवन सहित पशु जीवन प्रदूषण से प्रभावित हो रहे हैँ इस पर कार्यवाही किया जावे! जिस पर डी. एम.महासमुंद ने जिला क़ृषि अधिकारी को टीम के साथ जाकर दो दिन में जाँच कर कार्यवाही करने निर्देशित किया! सत्याग्रही किसानों ने कहा अवैध करणी कृपा पवार प्रायवेट लिमिटेड के अशोक चौधरी,निर्णय चौधरी,विमल खेतान,शत प्रतिशत फर्जी उद्योग संचालक निकले अवैध कंपनी में प्रशासन की तालाबंदी सुनिश्चित, 22 नवम्बर को छत्तीसगढ़ महतारी सत्याग्रही किसानों के श्री गणेश मंडप में पहुंचेगी,महाआरती के साथ प्रमुख बड़े गांव में होगा आयोजन ततपश्चात किसान करेंगे स्थापना! आज जनदर्शन में ज्ञापन देकर चर्चा करते समय प्रमुख रूप से सत्याग्रह आंदोलनकारी महिला किसान नेत्री श्रीमती राधाबाई सिन्हा,जिला संगठन प्रभारी सत्याग्रह आंदोलनकारी प्रभारी अशोक कश्यप,नाथूराम सिन्हा,हेमसागर पटेल, तोषण सिन्हा,इंद्रमन साहू,धर्मेंद्र यादव,बिसरु ध्रुव, दौलत ध्रुव उपस्थित थे.

नवंबर 18, 2025 - 18:49
 0  19
22 नवम्बर को छत्तीसगढ़ महतारी सत्याग्रही किसानों के श्री गणेश मंडप में पहुंचेगी,महाआरती के साथ  प्रमुख बड़े गांव में होगा आयोजन ततपश्चात किसान करेंगे स्थापना-राज्य आंदोलनकारी किसान मोर्चा