डी एम महासमुंद ने अवैध करणी कृपा पवार प्रायवेट लिमिटेड के प्रदूषण से किसानों की फसलें नष्ट होने की जाँच शासकीय क़ृषि विभाग के टीम द्वारा किया गया दर्जनों किसानों का फसल नष्ट होना पाया गया, किसानों ने नारेबाजी किया, डी एम ने दिए हैँ अवैध कारखाना बंद करने के निर्देश किसान आंदोलन जारी-किसान मोर्चा

महासमुंद । गैर औद्योगिक क्षेत्र में अवैध करणी कृपा पवार प्रायवेट लिमिटेड,अवैध नूतन आयरन एन्ड पवार प्रायवेट के प्रदूषण से किसानों के फसल हो गया है नष्ट इसके विरोध में छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा सत्याग्रही किसानों ने जिलाधीश जनदर्शन महासमुंद में शिकायत दर्ज किया था!जिस पर आज शासकीय क़ृषि विभाग के टीम जिसमें उमेन्द्र चंद्राकर एडीओ, रामकुमार ध्रुव वरिष्ठ क़ृषि अधिकारी, मनीराम उइके वरिष्ठ क़ृषि अधिकारी द्वारा जाँच किया गया!जिसमें किसानों की शिकायत शत प्रतिशत सही पाया गया!जिसनों ने लिया निर्णय अब निवेदन नहीं रण होगा भीषण संग्राम करेगा किसान मोर्चा!भ्र्ष्टाचार कर जिला प्रशासन ने अनेकों गांव के किसानों का जीवन दूभर कर दिया है!शासकीय भूमि, काबिल कास्त भूमि, आदिवासी भूमि,वन भूमि, नेशनल हाइवे की भूमि, सिंचाई विभाग के नहर नाली भूमि कब्ज़ा और अवैध करणी कृपा पवार प्रयावेट लिमिटेड को अवैध सत्याग्रही किसानों ने साबित कराया है!ये अधिकारी अपने पद का दुरूपयोग कर आर्थिक लाभ लेते रहे हैँ जैसे " कुत्ता हड्डी चूसता है और खुश होता है!उसी प्रकार ये भ्र्ष्टाचारी अधिकारीयों ने छत्तीसगढ़ के किसानों का शोषण कर मालामाल होने गैर ओद्योगिक क्षेत्र में अवैध कारखानों की बाढ़ लाने वाले थे!पौने 04 साल से जारी किसान सत्याग्रह ने अवैध कारखाना संचालक सहित भ्र्ष्ट अधिकारी,भ्र्ष्ट नेता भाजपा, कांग्रेस के गठजोड़ को उजागर किया है!डी. एम. महासमुंद के जनदर्शन सुनवाई में श्री रवि कुमार साहू अपर कलेक्टर ने दर्जनों किसानों के सामने अवैध कारखाना में सील बंदी के निर्देश दिए हैँ!जिसका स्वागत सत्याग्रही किसानों ने किया है!किसानों ने लगाए नारे जय जवान जय किसान, सत्यमेव जयते!आज जाँच में प्रमुख रूप से नाथूराम सिन्हा,मिलन ध्रुव, बल्ला सिन्हा,दीपक दास मानिकपुरी,गुहा सेन,जीवन सिन्हा,त्रिलोचन साहू,पुनीत राम,सुखराम बैगा,उपेंद्र राम, धर्मेंद्र यादव,संतोष यादव, अशोक कश्यप,हेमसागर पटेल,टिकेलाल जलक्षत्रि, देवनारायण साहू,चंद्रकुमार यादव,श्याम बाई ध्रुव, रामशीला पटेल,टूकेश्वरी ध्रुव,धनेश्वरी यादव आदि किसान शामिल हुए.

नवंबर 20, 2025 - 21:03
 0  38
डी एम महासमुंद ने अवैध करणी कृपा पवार प्रायवेट लिमिटेड के प्रदूषण से  किसानों की फसलें नष्ट होने की जाँच शासकीय क़ृषि विभाग के टीम द्वारा किया गया दर्जनों किसानों का फसल नष्ट होना पाया गया, किसानों ने नारेबाजी किया, डी एम ने दिए हैँ अवैध कारखाना बंद करने के निर्देश किसान आंदोलन जारी-किसान मोर्चा
डी एम महासमुंद ने अवैध करणी कृपा पवार प्रायवेट लिमिटेड के प्रदूषण से  किसानों की फसलें नष्ट होने की जाँच शासकीय क़ृषि विभाग के टीम द्वारा किया गया दर्जनों किसानों का फसल नष्ट होना पाया गया, किसानों ने नारेबाजी किया, डी एम ने दिए हैँ अवैध कारखाना बंद करने के निर्देश किसान आंदोलन जारी-किसान मोर्चा
डी एम महासमुंद ने अवैध करणी कृपा पवार प्रायवेट लिमिटेड के प्रदूषण से  किसानों की फसलें नष्ट होने की जाँच शासकीय क़ृषि विभाग के टीम द्वारा किया गया दर्जनों किसानों का फसल नष्ट होना पाया गया, किसानों ने नारेबाजी किया, डी एम ने दिए हैँ अवैध कारखाना बंद करने के निर्देश किसान आंदोलन जारी-किसान मोर्चा