पार्षद डाँँ आलोक पाल ने किया मितानिनों का सम्मान

अमलेशवर ( Ashwani Sahu ) :- 23 नवंबर को मितानीन दिवस के अवसर पर , सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले व आम जनता तक बेहतर स्वास्थ्य सेवा पहुँचाने वाली मितानिन बहनों का अमलेश्वर वार्ड क्रमाँक एक के पार्षद डाँ आलोक पाल ने अपने वार्ड क्रमाँक एक के पार्षद श्रीमति चंद्रकला साहू व द्रोपति साहू का गिफ्ट व श्रीफल देकर सम्मानित किया ,इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता विकास सोनी भी उपस्थित रहें ।

नवंबर 23, 2025 - 20:44
 0  28
पार्षद डाँँ आलोक पाल ने किया मितानिनों का सम्मान