तेजस विमान दुर्घटना : शहीद नमांश को विंग कमांडर पत्नी ने नम आँखों से दी अंतिम विदाई

दुबई एयर शो में तेजस विमान दुर्घटना में जान गवां देने वाले भारतीय एयरफोर्स विंग कमांडर नमांश स्याल की पत्नी और विंग कमांडर अफशां ने आखिरी सलामी दी। यह पल जिसने भी देखा उसके आंख से आंसू छलक उठे। रविवार सुबह पार्थिव देह को हिमाचल प्रदेश स्थित कांगड़ा हवाई अड्‌डे पर पहुंचाया गया, जहां वायुसेना अधिकारियों, स्थानीय लोगों और परिजनों ने उन्हें पूरे मिलट्री सम्मान के साथ अंतिम सम्मान दिया। उसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए पैतृक गांव पटियालकर ले जाया गया। नमांश एक समर्पित अफसर थे, जो अपनी एथिलेटिक और शानदार सर्विस रिकॉर्ड के लिए पहचाने जाते रहेंगे।34 साल के कमांडर स्याल हैदराबाद के एयरबेस पर पोस्टेड थे। अब उनके परिवार में उनकी पत्नी अफशां, छोटी बेटी आर्या और उनके माता पिता हैं। 21 नवंबर 2025 को दुबई में एयरशो के दौरान क्रैश हुआ था। यह हादसा दुबई के अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कम ऊंचाई पर हुआ था। यह तेजस लाइट कॉम्बैंट एयरक्राफ्ट उड़ाते समय कंट्रोल खो बैठा था, नीचे गिर गया और उसकी आग लग गई।

नवंबर 23, 2025 - 23:22
 0  23
तेजस विमान दुर्घटना : शहीद नमांश को विंग कमांडर पत्नी ने नम आँखों से दी अंतिम विदाई