*हर नागरिक को मिले आयुष्मान योजना का लाभ— ‘प्रहलाद नगरी समिति ने की पीएम से मांग’*

हरदोई। प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष शिवम द्विवेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि देश के प्रत्येक नागरिक को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल सके, इसके लिए सभी नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं। अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में योजना का लाभ केवल 6 यूनिट राशन कार्ड धारक परिवारों तक सीमित है, जिसके कारण केवल उन्हीं पात्र परिवारों के कार्ड बन रहे हैं। उन्होंने योजना का दायरा बढ़ाकर इसे समस्त नागरिकों पर लागू करने की मांग की, ताकि हर व्यक्ति बिना आर्थिक बोझ के गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त कर सके। उन्होंने यह भी कहा कि यदि प्रदेश में सभी नागरिकों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराए जाते हैं, तो इससे स्वास्थ्य सेवाएं और मजबूत होंगी। तथा प्रत्येक नागरिक को सुरक्षित और स्वस्थ जीवन जीने का अवसर प्राप्त होगा।

नवंबर 29, 2025 - 18:56
 0  17
*हर नागरिक को मिले आयुष्मान योजना का लाभ— ‘प्रहलाद नगरी समिति ने की पीएम से मांग’*