मोबाइल का चार्जर भी एक झटके में ले सकता है जान, बिहार में 29 साल के युवक की हुई मौत

बांका: मोबाइल का एक चार्जर क्या किसी घर के ‘चिराग’ को बुझा सकता है. आपको बता दें कि बिहार के बांका में ऐसा ही हुआ है. और मोबाइल के चार्जर की वजह से एक 29 साल के शख्स की मौत भी हो गई है. दरअसल, बांका के 29 वर्षीय अमरेंद्र कुमार ने ये सपने में भी नहीं सोचा होगा कि कमरे में यूं ही रखा मोबाइल का चार्जर उसकी जान भी ले सकता है.इस घटना के बाद से अमरेंद्र कुमार का पूरा परिवार सदमे में है. वो ये मानने को तैयार ही नहीं है कि उनके घर के लाडले की मौत एक मोबाइल चार्जर की वजह से हो गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. ऐसे में आपके लिए भी जरूरी है कि आप भी घर मोबाइल के चार्जर के इस्तेमाल के दौरान जरा सतर्कता जरूर बरतें. बहरहाल, पुलिस की जांच में पीड़ित परिजनों ने बताया है कि अमरेंद्र अपने घर के एक अलग कमरे में रहकर पढ़ाई करता था. रोज की तरफ वह शनिवार की रात भी अपने घर में बैठकर पढ़ाई कर रहा था, इसी दौरान मोबाइल चार्ज करने के लिए उसने चार्जर को जैसे ही एलेक्ट्रिक बोर्ड में लगाया तो उसे चार्जर से तेज करंट लगा. उस समय वो अपने कमरे में अकेला था, इस वहज से वह काफी देर तक करंट के प्रभाव में पड़ा रहा. करंट लगने के कुछ देर बाद के घर में मौजूद परिजनों ने उसे नीचे गिरा देखा तो उसे तुरंत उठाकर बाराहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. परिजनों के अनुसार अमरेंद्र की गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे बांका के सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जब परिजन उसे लेकर बांका के सदर अस्पताल पहुंचे तो वहां के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

नवंबर 29, 2025 - 22:02
 0  40
मोबाइल का चार्जर भी एक झटके में ले सकता है जान, बिहार में 29 साल के युवक की हुई मौत