हेलीकॉप्टर से आई नई दुल्हन, क्षेत्र में बना आकर्षण का केंद्र, देखने वालों की उमड़ी भीड़

भरतपुर। जिले के वैर इलाके में बस स्टैंड निवासी उद्योगपति दिलीप शर्मा ने अपने भतीजे कुलदीप शर्मा की शादी को यादगार बनाने के लिए नववधू क्षमा शर्मा का स्वागत अनोखे अंदाज में किया। नवदंपति को हेलीकॉप्टर से लेकर आने का यह आयोजन पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना गया।दूल्हे ने बताया कि इस पल को यादगार बनाने के लिए दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लाया गया। जानकारी के अनुसार नवविवाहित कुलदीप शर्मा और क्षमा शर्मा को डीग से उड़न खटोले द्वारा सबसे पहले उनके पैतृक गांव लखनपुर लाया गया, जहां हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करते हुए गांव की परिक्रमा की गई। इसके बाद वैर कस्बे के बाबा मनोहर दास मंदिर पहुंचे, जहां हेलीकॉप्टर से पुनः पुष्प वर्षा की गई और भक्तिमय वातावरण में नई जोड़ी ने आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुए नगरपालिका परिसर में विशेष रूप से हेलीपैड तैयार किया गया था, जहां नवदंपति हेलीकॉप्टर से उतरे। इस अनोखे आयोजन ने क्षेत्र में उत्साह और आकर्षण का माहौल बना दिया। ग्रामीणों और कस्बेवासियों में हेलीकॉप्टर से आई दुल्हन को देखने की उत्सुकता दिनभर बनी रही।

दिसम्बर 1, 2025 - 21:34
 0  35
हेलीकॉप्टर से आई नई दुल्हन, क्षेत्र में बना आकर्षण का केंद्र, देखने वालों की उमड़ी भीड़