सेजेश अमलेश्वर में हुआ प्रचार्य की नियुक्ति ,श्रीमती निवेदिता ठाकुर ने संभाला सेजस अमलेश्वर की प्राचार्य , अब शैक्षणिक गतिविधियाँ बढेगा नियमित ढंग से आगे

अमलेश्वर, (Ashwani Sahu ) -: स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय (सेजस), अमलेश्वर में एक महत्वपूर्ण अवसर के तहत, श्रीमती निवेदिता ठाकुर ने विद्यालय की नई प्राचार्य के रूप में अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। उनके इस पद पर आगमन से विद्यालय परिवार में उत्साह का माहौल है और सभी को उनके नेतृत्व में विद्यालय को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की आशा है। श्रीमती ठाकुर के पास शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक अनुभव और उत्कृष्ट प्रशासनिक क्षमता है। इस अवसर पर, विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका प्रभारी प्रचार्य श्रीमती स्मृति दुबे ने नव-नियुक्त प्राचार्य को हार्दिक बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की कामना की। श्रीमती दुबे ने कहा, "श्रीमती निवेदिता ठाकुर के मार्गदर्शन में, हमें विश्वास है कि सेजस अमलेश्वर शिक्षा और नवाचार के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।" श्रीमती ठाकुर को बधाई देने वालों में विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित थे, जिन्होंने पुष्पगुच्छ भेंट कर और अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कर उनका स्वागत किया। सभी ने विद्यालय के शैक्षिक और सह-शैक्षिक वातावरण को बेहतर बनाने में पूर्ण सहयोग देने का संकल्प लिया। इसके अतिरिक्त, संकुल के समस्त शिक्षिकाओं ने भी इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए श्रीमती निवेदिता ठाकुर को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं, जो अमलेश्वर संकुल में सामूहिक शैक्षिक प्रगति की भावना को दर्शाता है। नवनियुक्त प्राचार्य, श्रीमती निवेदिता ठाकुर ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि वह सेजस अमलेश्वर को उत्कृष्टता का केंद्र बनाने के लिए समर्पित भाव से कार्य करेंगी।शाला विकास समिति के समस्त सदस्यों ने कोटि कोटि बधाई प्रेषित की तथा इस अवसर पर सेजस अमलेश्वर से शिक्षिका श्रीमती किरण चंद्राकर, श्रीमती नेहा शर्मा, श्रीमती भानुप्रिया दुबे, श्रीमती रश्मि सिंह, श्री राहुल चंद्राकर, श्रीमती शकुंतला बेक, श्रीमती गीता तिड़के, मुक्ता ठाकुर, नितेश बेहरा, जैनेंद्र ठाकुर, श्री दुष्यंत द्विवेदी, प्रेम साहू, नवीन चंद्राकर, देवीचंद चंद्राकर, इंद्रजीत राय, पूजा साहू, अमित सिंह, अदिति पाठक, चारुलता साहू, देवश्री साहू, नीलिमा कंवर, अदिति पांडे, दीपाली साहू, हीना सलूजा, नेहा परगनिहा, गीता शर्मा, प्रगति साहू, डेमीका सिन्हा सभी ने बधाई दी। ज्ञात हो कि प्रचार्य की पद रिक्त होते ही विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमति स्मृति दुबे लंबे समय तक प्रभारी प्राचार्य की दायित्व संभाल रही थी जिनके नेतृत्व में विद्यालय के सभी शैक्षणिक गतिविधि नियमित ढंग से व्यवस्थित ढंग से चल रहा था इस बीच विद्यालय के बच्चे शैक्षणिक गतिविधि के साथ ही खेलकूद व कला के क्षेत्र में भी नयी उपलब्धि हासिल कर सेजेस अमलेश्वर का नाम रौशन करते रहें ,आशा हैं अब स्थाई रूप से नये प्रचार्य की नियुक्ति से शैक्षणिक गतिविधि आगे बढने के साथ ही यहाँ के बच्चे अन्य क्षेत्रो में भी आगे बढकर विद्यालय का नाम रौशन करते ही रहेंगें ।

दिसम्बर 2, 2025 - 11:08
 0  47
सेजेश अमलेश्वर में हुआ प्रचार्य की नियुक्ति ,श्रीमती निवेदिता ठाकुर ने संभाला सेजस अमलेश्वर की प्राचार्य ,  अब शैक्षणिक गतिविधियाँ  बढेगा  नियमित ढंग से आगे
सेजेश अमलेश्वर में हुआ प्रचार्य की नियुक्ति ,श्रीमती निवेदिता ठाकुर ने संभाला सेजस अमलेश्वर की प्राचार्य ,  अब शैक्षणिक गतिविधियाँ  बढेगा  नियमित ढंग से आगे
सेजेश अमलेश्वर में हुआ प्रचार्य की नियुक्ति ,श्रीमती निवेदिता ठाकुर ने संभाला सेजस अमलेश्वर की प्राचार्य ,  अब शैक्षणिक गतिविधियाँ  बढेगा  नियमित ढंग से आगे