शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खोरपा में न्योता भोजन

(Ashwani sahu)आज दिनांक 10.12.2025 , दिन - बुधवार को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खोरपा में न्योता भोजन का आयोजन नवपदस्थ शिक्षक श्री प्रफुल्ल चंद्र साहू के द्वारा किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती का पूजन वंदन किया गया , उपस्थित अतिथियों का फूलमाला व गुलाल लगाकर स्वागत किया गया, अतिथियों के द्वारा आशीष वचन दिया गया।न्योता भोजन के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।आज के न्योता भोजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप आदरणीय श्री जितेन्द्र वर्मा जी प्रदेश मंत्री भाजपा, आदरणीय श्री निक्की योगेश भाले जी अध्यक्ष नगर पंचायत पाटन,आदरणीया श्रीमती रानी केशव बंछोर जी भाजपा मंडल अध्यक्ष पाटन , आदरणीय श्री दीपक यादव जी पार्षद खोरपा व उपनेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत पाटन , श्रीमती संगीता धुरंधर जी पार्षद खोरपा, श्री केवल चन्द्र देवांगन जी सभापति नगर पंचायत पाटन, श्री देवेन्द्र कुमार ठाकुर जी पार्षद अटारी , श्री केशव बंछोर जी वरिष्ठ भाजपा नेता, श्रीमती कामिनी धुरंधर जी विधायक प्रतिनिधि,श्री अभिषेक कोसे जी अध्यक्ष SMC , श्रीमती प्रभा धुरंधर जी SMC सदस्य , श्रीमती अनुसुईया बंछोर जी शिक्षाविद् , श्री संतोष कुमार शर्मा जी प्रधानपाठक ( MS ) , श्री कमलेश कुमार साहू जी प्रधानपाठक ( PS ) रोशन कुमार देशमुख जी CAC बालक पाटन, श्रीमती आशा साहू जी शिक्षिका, श्री प्रफुल्ल चंद्र साहू जी शिक्षक, श्री ठाकुर राम यादव जी शिक्षक, श्रीमती भूमिजा देवांगन जी शिक्षिका, सुश्री खुशी कोसे जी वैकल्पिक शिक्षिका, श्री जयंती श्रीवास, श्रीमती दीपा श्रीवास, श्रीमती भारती वर्मा, श्रीमती लता शांडिल्य, श्रीमती मालती वर्मा, श्रीमती लीला यादव, श्रीमती प्रमिला कोसे एवं तामेश्वरी यादव आदि उपस्थित रहे।

दिसम्बर 10, 2025 - 22:18
 0  8
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खोरपा में न्योता भोजन