सत्याग्रही किसानों ने गुरु घासीदास जी के 269 वां जयंती मनाया-किसान मोर्चा

महासमुंद ।अवैध करणी कृपा पावर प्राइवेट लिमिटेड, अवैध नूतन आयरन एन्ड पावर प्रायवेट लिमिटेड के समस्त अवैधानिक कार्यों के विरुद्ध पौने चार साल से आंदोलनरत राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा सत्याग्रह आंदोलनकारी किसानों ने महान संत गुरु घासीदास जी की 269 वाँ जयंती शुभ अवसर पर श्रीराम जानकी मंदिर खैरझिटी में आज शाम 04 बजे उनके फोटो पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व,कृतित्व पर विचार विमर्श चर्चा कर उन्हें याद किया !सभी उपस्थित सत्याग्रही किसानों ने कहा कि संत गुरु घासीदास जी ने सतनाम पंथ की स्थापना किया और समाज में उन्होंने "मनखे-मनखे एक समान " का सन्देश फैसला और सामाजिक समरसता की स्थापना किया!उनके सभी संदेशों को आत्मसात करने से समाज में समता एवं भाई चारा स्थापित होने से एक तरफ लोग संस्कारीत होगा वहीँ दूसरी ओर समाज का विकास होगा! कार्यक्रम में प्रमुख रूप से छन्नूलाल साहू,नंदकुमार साहू,बृजबिहारी साहू, अशोक कश्यप,परसराम ध्रुव,नाथूराम सिन्हा,तोषण सिन्हा,अवध साहू,रुपसिंग निषाद, दीनदयाल साहू,धर्मेंद्र यादव,,दौलत ध्रुव,करण साहू,विसरु ध्रुव,दयाराम ध्रुव,बैशाखु सिन्हा,भोला साहू,कुंजलाल चेलक,टिकेलाल जलक्षत्रि, प्रहलाद ध्रुव,इंदल पटेल उपस्थिति थे!

दिसम्बर 18, 2025 - 20:05
दिसम्बर 18, 2025 - 20:08
 0  7
सत्याग्रही किसानों ने गुरु घासीदास जी के 269 वां जयंती मनाया-किसान मोर्चा