राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ का प्रांतीय अधिवेशन 11 जनवरी को रायपुर में

रायपुर। भारतीय मजदूर संघ के सहयोगी आनुषंगिक संगठन तथा राष्ट्रवादी विचारधारा के अंतर्गत राज्य के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच कार्य करने वाला एकमात्र संगठन “राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़” का प्रांतीय अधिवेशन आगामी 11 जनवरी 2026, रविवार को रायपुर में आयोजित किया जाएगा। यह अधिवेशन सरस्वती शिक्षा संस्थान, सरस्वती विहार, रोहिणीपुरम स्थित सभागार में संपन्न होगा। इस गरिमामय अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय शामिल होंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव, मंत्री श्री गजेन्द्र यादव, मंत्री श्री खुशवंत साहेब, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री राजेश मूणत, राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष श्री योगेशदत्त मिश्रा, आरंग के पूर्व विधायक श्री नवीन मार्कण्डेय उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय स्तर के अतिथियों में राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष श्री गौरव सोनी (भोपाल) एवं महामंत्री श्री आर. के. श्रीवास्तव, भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश महामंत्री श्री दिनेश पांडे तथा छत्तीसगढ़ प्रभारी श्री विपिन कुमार डोगरा (हिमाचल प्रदेश) को भी आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण तिवारी करेंगे। जारी विज्ञप्ति में प्रदेश महामंत्री श्री ए. के. चेलक ने बताया कि तीन वर्षों में एक बार आयोजित होने वाले इस प्रांतीय अधिवेशन में आगामी तीन वर्षों के लिए प्रदेश अध्यक्ष एवं महामंत्री का निर्वाचन किया जाएगा। साथ ही कर्मचारियों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर गहन चिंतन–मनन कर महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। अधिवेशन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर आत्मनिर्भर भारत एवं स्वदेशी अपनाने विषय पर भी सारगर्भित एवं प्रेरणादायी व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे।

जनवरी 4, 2026 - 11:19
 0  122
राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ का प्रांतीय अधिवेशन 11 जनवरी को रायपुर में
मंत्री गजेन्द्र यादव को आमंत्रण देकर पुष्प गुच्छ से स्वागत करते हुए राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री ए के चेलक और जिला दुर्ग के अध्यक्ष शशिभूषण शर्मा
राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ का प्रांतीय अधिवेशन 11 जनवरी को रायपुर में
राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ का प्रांतीय अधिवेशन 11 जनवरी को रायपुर में