दिसंबर की पेंशन न मिलने पर RBI से शिकायत, पेंशनरों में बढ़ी चिंता

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के हजारों पेंशनरों को दिसंबर 2025 की पेंशन अब तक प्राप्त नहीं होने का गंभीर मामला सामने आया है। इस संबंध में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ, छत्तीसगढ़ प्रदेश ने भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के क्षेत्रीय निदेशक, रायपुर तथा RBI के केन्द्रीय पेंशन शिकायत प्रकोष्ठ (CRPC) को ई-मेल के माध्यम से औपचारिक शिकायत भेजकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। महासंघ के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने बताया कि विशेष रूप से 01 अप्रैल 2019 के बाद सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारियों को दिसंबर माह की पेंशन नहीं मिली है, जबकि नियमानुसार यह राशि 30 दिसंबर तक उनके बैंक खातों में जमा हो जानी चाहिए थी। पेंशन न मिलने से वृद्ध पेंशनरों को दैनिक आवश्यकताओं, दवाइयों एवं पारिवारिक दायित्वों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पेंशन भुगतान रुकने का प्रमुख कारण ऑनलाइन जीवन प्रमाणपत्र (Jeevan Pramaan) से संबंधित प्रक्रियाओं में CPPC स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सहित अन्य बैंकों की लापरवाही है। जीवन प्रमाणपत्र समय पर देने के बावजूद उसका सत्यापन एवं प्रोसेसिंग नहीं होना, तकनीकी त्रुटियाँ तथा बैंक शाखाओं द्वारा समुचित सहयोग न देना जैसी शिकायतें सामने आई हैं। महासंघ ने RBI से मांग की है कि CPPC SBI रायपुर एवं अन्य संबंधित बैंकों से तत्काल रिपोर्ट तलब कर सभी लंबित मामलों का शीघ्र निराकरण कराया जाए, तकनीकी कारणों से रोकी गई समस्त पेंशन राशि का तुरंत भुगतान सुनिश्चित किया जाए तथा लापरवाही के लिए दोषी अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए। साथ ही पेंशनरों की सुविधा हेतु विशेष पेंशन समाधान शिविर आयोजित करने के निर्देश भी बैंकों को दिए जाएँ। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रमुख पदाधिकारी क्रमशः वीरेन्द्र नामदेव, जे पी मिश्रा, अनिल गोल्हानी, टी पी सिंह, प्रवीण कुमार त्रिवेदी, आर जी बोहरे ने स्पष्ट किया है कि पेंशन कोई अनुग्रह नहीं बल्कि पेंशनरों का वैधानिक अधिकार है। यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो महासंघ आगे जनहित में आवश्यक कदम उठाने के लिए विवश होगा।

जनवरी 4, 2026 - 13:32
 0  431
दिसंबर की पेंशन न मिलने पर RBI से शिकायत, पेंशनरों में बढ़ी चिंता