राज्य आंदोलनकरियों ने रजत जयंती राज्य उत्सव के अवसर पर 1 नवंबर को राज्य आंदोलनकारी स्थल छत्तीसगढ़ी भवन में छत्तीसगढ़ी महतारी की प्रतिमा आजाद चौक में महात्मा गांधी प्रतिमा शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा जयस्तम चौक में 36-36 किलो लड्डू बटवाया राज्य स्थापना दिवस की खुशी में राज्य आंदोलनकारी स्थल छत्तीसगढ़ी भवन में स्थापित छत्तीसगढ़ी महतारी की प्रतिमा से लड्डू वितरण का कार्य प्रारंभ हुआ -अनिल दुबे

रायपुर । राज्य आंदोलनकारीयो ने राज्य स्थापना दिवस और पार्टी की 26 वां राज्य उत्सव की खुशी में एक क्विंटल से अधिक लड्डू उपरोक्त चौक में बटवाया गया जिसमें 26 व राज्य उत्सव के प्रभारी श्री अनिल दुबे, दाऊजी पी चंद्राकर, दीनदयाल वर्मा, जागेश्वर, प्रसाद, लालाराम वर्मा, चेतन देवांगन, विजेंद्र सोनबेर,छन्नू साहू,अशोक कश्यप,विमल ताम्रकार, बृज बिहारी साहू, सतमन साय, महेंद्र कौशिक ,जगदंबा साहू ,राकेश साहू, शिव ताम्रकार, राजेश बिसेन, श्यामू राम सेन ,धनाराम साहू ,बंधु दुबे, अशोक यादव नगर अध्यक्ष श्रीमती हेमा महमल्ला,रितु महंत,सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया । 26 वां राज्य उत्सव के कार्यक्रम में शामिल सभी नेता और कार्यकर्ता ने "छत्तीसगढ़ी महतारी" की जय, राज्योत्सव अमर रहे, अमर रहे ,अमर रहे , छत्तीसगढ़ से शोषण बंद करो, बंद करो ,की नर से गूंजायमान हो गया।

नवंबर 2, 2025 - 20:48
 0  38
राज्य आंदोलनकरियों ने रजत जयंती राज्य उत्सव के अवसर पर 1 नवंबर को राज्य आंदोलनकारी स्थल छत्तीसगढ़ी भवन में छत्तीसगढ़ी महतारी की प्रतिमा आजाद चौक में महात्मा गांधी प्रतिमा शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा जयस्तम चौक में 36-36 किलो लड्डू बटवाया राज्य स्थापना दिवस की खुशी में राज्य आंदोलनकारी स्थल छत्तीसगढ़ी भवन में स्थापित छत्तीसगढ़ी महतारी की प्रतिमा से लड्डू वितरण का कार्य प्रारंभ हुआ -अनिल दुबे