ब्रश करते समय फटी गर्दन की नस, जानिए कैसे बची जान

रायपुर: शहर में एक ऐसे मेडिकल केस ने सबको हैरान कर दिया है, जहां एक दुकानदार ब्रश करते समय अचानक बेहोश हो गया। जांच में पता चला कि उसकी गर्दन की नस फट गई थी, जो एक बेहद दुर्लभ और खतरनाक स्थिति है। डॉक्टरों की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से मरीज की जान बचाई जा सकी। घटना छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुई। रोज की तरह सुबह उठकर ब्रश कर रहे एक दुकानदार की गर्दन की नस अचानक फट गई। कुछ ही पलों में उसकी गर्दन बुरी तरह सूज गई और देखते ही देखते वह बेहोश हो गया। परिजन घबरा गए और बिना वक्त गंवाए उसे अस्पताल ले जाया गया। परिजनों को भी नहीं आया समझ रायपुर निवासी दुकानदार जब सुबह ब्रश कर रहा था, तभी उसे गर्दन में तेज दर्द महसूस हुआ। दर्द के साथ ही गर्दन तेजी से फूलने लगी। परिवार कुछ समझ पाता, इससे पहले ही वह बेहोश होकर गिर पड़ा। हालात गंभीर देख परिजनों ने तुरंत उसे डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया। अस्पताल में डॉक्टरों ने तत्काल सीटी एंजियोग्राफी कराई। जांच रिपोर्ट देखकर खुद डॉक्टर भी चौंक गए। मरीज की दायीं कैरोटिड आर्टरी फट चुकी थी और वहां चारों तरफ गुब्बारे जैसी संरचना बन गई थी। यह स्थिति बेहद खतरनाक मानी जाती है, क्योंकि इसमें जान जाने का खतरा बहुत ज्यादा होता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए हार्ट, चेस्ट और वैस्कुलर सर्जरी विभाग की टीम ने तुरंत मोर्चा संभाला। यह सर्जरी बेहद जटिल थी, लेकिन डॉक्टरों ने सूझबूझ और अनुभव के दम पर सफल ऑपरेशन कर मरीज की जान बचा ली। डॉक्टरों के मुताबिक अगर कुछ मिनट की भी देरी होती, तो मरीज को बचाना मुश्किल हो सकता था।

जनवरी 6, 2026 - 15:40
 0  21
ब्रश करते समय फटी गर्दन की नस, जानिए कैसे बची जान