एम ए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन द्वारा चलाया गया छत्तीसगढ़ी के लिए हस्ताक्षर अभियान 

सितम्बर 17, 2024 - 13:12
 0  33
एम ए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन द्वारा चलाया गया छत्तीसगढ़ी के लिए हस्ताक्षर अभियान 
एम ए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन द्वारा चलाया गया छत्तीसगढ़ी के लिए हस्ताक्षर अभियान 


रायपुर 
सरकार ने छत्तीसगढ़ी को पढ़ाने और एम ए छत्तीसगढ़ी डिग्रीधारियों को रोजगार की घोषणा तो 6 महीना से की है पर घोषणा पर अब तक अमल नहीं है. स्कूलों मे छत्तीसगढ़ी न पढ़ाई जा रही है न 13 वर्षो से एम ए छत्तीसगढ़ी डिग्री धारियों को रोजगार दे  पा रही है न ही सरकारी काम काज छत्तीसगढ़ी मे करवा रही है. इसी सब के जनसमर्थन हेतु आज हस्ताक्षर अभियान संगठन द्वारा विभिन्न सिग्नलो मे चला कर कलेक्टर के माध्यम सेमुख्यमंत्री को भेजा जायेगा ताकि जल्द से जल्द सरकार सुध ले...
एम ए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ऋतुराज साहू ने बताया की मुख्यमंत्री ज़ी के द्वारा छत्तीसगढ़ी को लेकर लगातार घोषणा की जा रही है पर उसका क्रियान्वयन नहीं किया जा रहा है छत्तीसगढ़ी का पाठ्यक्रम निर्माण नहीं कराया जा रहा है राज्य मे नई सिक्छा नीति लागु है नई सिक्छा नीति  के तहत छत्तीसगढ़ी पढ़ाई जाना है लेकिन कही पढ़ाई नहीं जा रही है इसके साथ ही छत्तीसगढ़ी को प्रदेश मे राज्य सरकार ने राजभाषा का दर्जा प्रदान किया है पर राज काज मे प्रयुक्त नहीं कर रहीं है. 16 फ़रवरी 2024 को साय सरकार द्वारा एम ए छत्तीसगढ़ी डिग्री धारियों को रोजगार देने की घोषणा विधानसभा मे की गई है छः महीना से ज्यादा समय बीत गया पर किसी भी प्रकार प्रकार का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है.. डबल इंजन की सरकार है सरकार  द्वारा छत्तीसगढ़ी को आठवीं अनुसूची मे जोड़ने पहल किया जाना चाहिए. इन सभी मुद्दों को जनता के बीच अवगत कराकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिससे जनसमर्थन जुटा कर सरकार को इस मुद्दे को अवगत करा तुरंत ही सिक्छा,कामकाज, रोजी रोजगार मे छत्तीसगढ़ी को जोड़े. इस हस्ताक्षर अभियान मे संगठन के संजीव साहू, विनय बघेल, पूजा परघनिया, आदिति, नागेश वर्मा अंकित, ओमप्रकाश, तेजराम, रजत बंजारे, गोविंदा देवांगन, जितेंद्र महोबिया, जितेंद्र साहू के साथ एम ए छत्तीसगढ़ी डिग्री धारी शामिल रहे.