बैगलेस डे एवं सुरक्षित शनिवार पर सब्जियों के द्वारा विभिन्न प्रकार सलाद का बनाया गया एवं निबंध का प्रतियोगिता

संकुल स्त्रोत केंद्र मुरा के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं शासकीय प्राथमिक शाला मूरा के बच्चों द्वारा आज बैगलेस डे एवं सुरक्षित शनिवार पर बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के सब्जियों के द्वारा विभिन्न प्रकार सलाद का बनाया गया एवं निबंध का प्रतियोगिता आयोजन किया गया है जिसमें सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं विभिन्न प्रकार के सलाद से आकृतियां बनाई गई जो शानदार रहा। इस कार्यक्रम में डॉ व्यास नारायण आर्य संकुल प्रभारी प्राचार्य,आरके शुक्ला ,गुलाब विश्वकर्मा , व्याख्याता,यशोदा वर्मा शिक्षक राजकुमार श्रेय CAC, सुबेसिंह ध्रुव HM,कृष्ण कुमार वर्मा ,मोहित कुर्रे, खेमीन ध्रुव,हेमंत वर्मा तुलेश ध्रुव HM जी बसंत धीवर उपस्थित रहे।

सितम्बर 21, 2024 - 22:39
 0  33
बैगलेस डे एवं सुरक्षित शनिवार पर सब्जियों  के द्वारा विभिन्न प्रकार सलाद का बनाया गया एवं निबंध का प्रतियोगिता