जन्मोत्सव में पर्यावरण संरक्षण के लिए उपहार में भेंट किया बादाम के पौधे

फ़रवरी 3, 2025 - 16:49
 0  91
जन्मोत्सव में पर्यावरण संरक्षण के लिए उपहार में भेंट किया बादाम के पौधे

अमलेश्वर - - अमलेश्वर डीह में पुरुषोत्तम साहू (श्री राम अवतार साहू ) एवं टकेश्वर साहू (श्री तेजराम साहू ) के यहां जन्म उत्सव कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति के अध्यक्ष डॉ अश्वनी साहू ने स्वच्छ पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए बादाम की पौधे उपहार में भेंट किया और दोनों भाइयों को अपने-अपने बच्चों के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए उक्त बादाम की पौधे को सुरक्षित जगह लगाकर उसका संरक्षण करने के लिए प्रोत्साहित किया , छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति द्वारा अभी तक सैकड़ो बच्चों को उनके जन्मदिन की शुभ अवसर पर बादाम की पौधे भेंट किए जा चुके हैं ,समिति निरंतर लोगो को पौधारोपण करने के लिये प्रेरित करते ही आ रहें हैं ।