संकुल स्तरीय मेगा पालक शिक्षक बैठक

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों से अवगत कराने, पालकों का शाला से जुड़ाव हेतु संकुल स्तरीय " पालक शिक्षक मेगा बैठक " का आयोजन संकुल स्त्रोत केंद्र मूरा में रखा गया ।मंच संचालन संकुल स्त्रोत समन्वयक श्री राजकुमार श्रेय द्वारा किया गया ।संकुल प्रभारी प्राचार्य डॉ. व्यास नारायण आर्य द्वारा पालकों का शाला से जुड़ाव ,बच्चों के सर्वांगीण विकास में उनकी सहभागिता , डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम के संघर्षों और उनकी सफलता तथा जीवन में शिक्षा के महत्व पर व्याख्यान दिया गया । श्रीमती मीना सिरमौर के द्वारा ' मेरा कोना, छात्र दिनचर्या,बच्चों ने आज क्या सीखा ,श्री रामनारायण साहू द्वारा बच्चा बोलेगा बेझिझक , बच्चों की प्रगति और परीक्षा, पुस्तक की उपलब्धता ,बस्ता रहित शनिवार, स्वस्थ परीक्षण एवं पोषण पर ,श्री हेमन्त कुमार वर्मा द्वारा जाति, आय,निवास प्रमाण पत्र , न्योता भोज आयोजन, प्रतियोगी परीक्षा, छात्रवृति एवं विभागीय योजना, डिजिटल प्लेटफार्म जैसे ई जादुई पिटारा, दीक्षा एप, पढ़ई तुहर द्वार,पर पालकों को अवगत कराया। सभी उपस्थित पालकों का सम्मान श्रीफल देकर किया.

अगस्त 7, 2024 - 09:30
 0  44
संकुल स्तरीय मेगा पालक शिक्षक बैठक