पैंथर का कहर… पुजारी को उठा ले गया… 11 दिन में 7 मौतों से हा- हाकार...

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में पिछले 11 दिनों में पैंथर के हमले से 7 लोगों की मौत का मामला सामने आया है. उदयपुर के गोगुंदा में आदमखोर पैंथर ने हाल ही में एक और शिकार किया है. विजय बावड़ी के राठौड़ो का गुड़ा में पैंथर ने नया शिकार किया है. पैंथर, मंदिर के पुजारी को उठा कर जंगल में ले गया. इसके बाद, मंदिर से कुछ ही दूरी पर पुजारी का शव पड़ा मिला. इलाके में लगातार हो रहे पैंथर के हमले से गांव वालों में डर का माहौल बना हुआ है. बता दें कि पिछले 10 दिनों में यह लगातार छठवीं घटना है. यह पैंथर 25 किलोमीटर इलाके में अब तक कुल 7 इंसानों को खा चुका है.

सितम्बर 30, 2024 - 14:37
 0  25
पैंथर का कहर… पुजारी को उठा ले गया… 11 दिन में 7 मौतों से हा- हाकार...