लॉ एस एन पटेल को श्रद्धांजलि, स्मृतियों में शेष : प्रदेश महासचिव सिंह

छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति के प्रदेश महासचिव बिरेंदर सिंह ने समिति के प्रमुख तथा प्रदेश अध्यक्ष लॉ एस एन पटेल का दिनांक 13 अक्टूबर मध्य रात्रि को इलाज के दौरान रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर में निधन का दुखद समाचार देते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है । श्री सिंह ने कहा है पूरा प्रदेश मानव संसाधन समिति परिवार, स्टोमक कैंसर से युद्ध की तरह लंबी लड़ाई लड़ने वाले स्वर्गीय लॉ पटेल जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करती है तथा ईश्वर से दिवगंत आत्मा की शांति ,सद्गति के लिए प्रार्थना करती है तथा परिवार को इस दुख से निकलने शक्ति प्रदान करें। समाज के प्रति किए गए कार्यों के लिए स्वर्गीय पटेल जी के प्रयासों,योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता है। श्री सिंह समेत सभी पदाधिकारी इस समाचार से स्तब्ध हैं,समिति के आगामी बैठक तक उपाध्यक्ष द्वय श्री बी जे आनंद,श्री रविन्द्र बघेल बतौर कार्यकारी अध्यक्ष सांकेतिक रूप से समिति का छोटे छोटे कार्य सम्हालेंगे ।

अक्टूबर 14, 2024 - 12:58
 0  51
लॉ एस एन पटेल को श्रद्धांजलि, स्मृतियों में शेष : प्रदेश महासचिव सिंह