शहीद वीर नारायण सिंह का राज्य आंदोलनकारियों द्वारा चतुर्थ शहादत दिवस 10 दिसंबर को शहादत स्थल जय स्तंभ चौक में मनायेंगे राज्य आंदोलनकारी प्रतिवर्ष अनुसार-दुबे

रायपुर। शहीद वीर नारायण सिंह जी का प्रतिमा लगवाने वाले राज्य आंदोलनकारियों द्वारा शहादत स्थल जय स्तम्भ चौक राजधानी रायपुर में राज्य आंदोलन कारियों का चतुर्थ बलिदान दिवस 10 दिसंबर 2024 को प्रतिवर्ष की भांति मनाने का निर्णय लिया गया है। शहादत स्थल जय स्तम्भ चौक में प्रसिद्ध पंडवानी कलाकार चेतन देवांगन का शहीद वीर नारायण सिंह के वीरगाथा पर आधारित पंडवानी कार्यक्रम होगा साथ ही साथ राष्ट्रीय स्तर के अनेक लोक कलाकारों का भी कार्यक्रम शामिल रहेगा।साथ ही साहित्यकार,बुद्धिजीवियों द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह का वीरता शौर्य गाथा पर संगोष्ठी भी होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ 10 दिसंबर 24 को दोपहर 1:00 बजे से होगा और दिनभर कार्यक्रम 5:00 बजे तक चलेगा।अंत में संध्या 5:30 दीप जलाकर पुष्पांजलि का सामूहिक कार्यक्रम होगा।

दिसम्बर 7, 2024 - 15:02
 0  28
शहीद वीर नारायण सिंह का राज्य आंदोलनकारियों द्वारा चतुर्थ शहादत दिवस 10 दिसंबर को शहादत स्थल जय स्तंभ चौक में मनायेंगे राज्य आंदोलनकारी प्रतिवर्ष अनुसार-दुबे