क्षेत्रवाद,जातिवाद,धर्म, मजहब जैसे हथकंडे हैं नैतिक पाप, इससे शत्रु राष्ट्र को फायदा: प्रदेश महासचिव सिंह

छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति के प्रदेश महासचिव बिरेंदर सिंह ने समिति के अध्यक्ष स्वर्गीय लॉ एस एन पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की स्वर्गीय श्री पटेल सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का सदैव जिक्र किया करते थे,और कई मामलों में समान विचारधारा होने के कारण मेरी स्वर्गीय पटेल जी से अच्छा सामंजस्य था,श्री सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा है की क्षेत्रवाद, जातिवाद,धर्म मजहब के नाम पर कट्टरपंथ की सोच के पीछे सरयंत्रकारी शत्रु राष्ट्र का दिमाग हो सकता है,और जो भी ऐसी घृणित मानवता विरुद्ध विचारधारा को जाने अंजाने में फैला कर शत्रु राष्ट्र की सहायता करते हैं वो महापाप के भागी हैं।ऐसी विचारधारा को फैलने वाले देश के अंदर अपने खुद के परिवार,कुटुंभ जानो ,आने वाली पीढ़ियों को दुर्भाग्य के हवाले कर रहे हैं,और धर्म ,मजहब के नाम पर मासूमों के हत्या शैतान के फायदे के लिए करने वाला नापाक काम है,इससे ईश्वर अल्लाह कभी खुश नही होंगे,हिंदुस्तान के मुसलमानो को इस सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए की हिंदू ही उनके पूर्वज हैं जिनको आक्रमणकरियों ने यातना देकर या डरा कर मुसलमान बनाया था,इसलिए कट्टरपंथी सोच को त्याग दें और शांति से रहें,अपना कंधा गलत मंसूबे के लिए इस्तमाल मत होने दें,इस पुण्य भारत देश में मुसलमान सब से ज्यादा सुरक्षित हैं और उनके जायज हितों की रक्षा के लिए भारत का संविधान में सभी नागरिकों की तरह ही पर्याप्त प्रावधान हैं,इसलिए सब मिल कर रहें यही प्रार्थना श्री सिंह ने सभी से की है।

अक्टूबर 18, 2024 - 13:00
 0  19
क्षेत्रवाद,जातिवाद,धर्म, मजहब जैसे हथकंडे हैं नैतिक पाप, इससे शत्रु राष्ट्र को फायदा: प्रदेश महासचिव सिंह