रजत जयंती राज्योत्सव छत्तीसगढ़ी फिल्म स्टार सुनील तिवारी सहित प्रदेश के 400 कलाकारों से हुआ भव्य शुभारंभ,दर्जनों राज्य आंदोलनकारियों का हुआ सम्मान, राज्य आंदोलनकारी 01नवंबर को करेंगे आतिशबाजी राज्य आंदोलनकारी स्थल छत्तीसगढ़ी भवन में बांटेंगे के लड्डू- दुबे

रायपुर।छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण राज्योत्सव के संस्थापक राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी द्वारा इस वर्ष " रजत जयंती राज्योत्सव " दिनांक 23 अक्टूबर को 400 लोक कलाकारों के नृत्य गीत से भव्य शुभारंभ हुआ।रात्रि 8:00 को सांस्कृतिक मंच में दर्जनों वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारियों का मुख्य अतिथि श्री मोतीलाल साहू विधायक रायपुर ग्रामीण,विशेष अतिथि प्रो.डॉ. के.के.अग्रवाल अध्यक्ष दाऊ जी. पी.चंद्राकर के कर कमलों से साल, मोमेंटो,प्रसस्ती पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया साथ ही अतिथियों द्वारा "रजत जयन्ती राज्योत्सव स्मारिका" का विमोचन किया। विमोचन कार्यक्रम के बाद राज्य आंदोलनकारी स्थल छत्तीसगढ़ी भवन के सामने छत्तीसगढ़ी फिल्म स्टार श्री सुनील तिवारी के रंग झांझर मंडली द्वारा आकर्षक एवं मनमोहक रंगारंग गीत नृत्य से हजारों दर्शकों ने आनंद लिया।कार्यक्रम को देखकर सभी लोग मंत्र मुग्ध थे। राज्योत्सव के प्रभारी राज्य आंदोलनकारी अनिल दुबे ने मंच से ऐलान किया कि एक नवंबर 2024 को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य आंदोलनकारी स्थल छत्तीसगढ़ी भवन में आतिशबाजी होगा और लड्डू भी बाटेंगे।राज्योत्सव केअतिथिगण एवं आयोजकों द्वारा राज्य निर्माण करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

अक्टूबर 24, 2024 - 13:48
 0  14
रजत जयंती राज्योत्सव छत्तीसगढ़ी फिल्म स्टार सुनील तिवारी सहित प्रदेश के 400 कलाकारों से हुआ भव्य शुभारंभ,दर्जनों राज्य आंदोलनकारियों का हुआ सम्मान, राज्य आंदोलनकारी 01नवंबर को करेंगे आतिशबाजी राज्य आंदोलनकारी स्थल छत्तीसगढ़ी भवन में बांटेंगे के लड्डू- दुबे